लाडली के जन्मदिन पर सोने की अंगूठी गिफ्ट करने का प्लान? वेवी, लीफ और वानकी जैसे नए डिजाइन्स देखें, जो 2 ग्राम में भी बन जाएंगे।
लड़कियों की उंगली बिना रिंग के खाली और सूनी-सूनी लगती है। ऐसे में अक्सर आपने लड़कियों के किसी न किसी हाथ के कोई-न-कोई उंगली में अंगूठी जरूर होती है। अंगूठी है ही इतनी खूबसूरत जूलरी जो किसी के सूनी उंगली में जान डाल सकती है। भारत में लड़कियां कम उम्र से ही उंगलियों में अंगूठी पहनती हैं। जिनके पास जो बजट वो उस हिसाब से उंगलियों में अंगूठी पहनती हैं। गोल्ड, डायमंड, सिल्वर, प्लेटिनम और आर्टिफिशियल समेत कई तरह के मेटल से अंगूठी बन जाती है, लेकिन अगर आपकी लाडली का बर्थडे आने वाला है, और आप चाहती हैं कि उसे कुछ खास गिफ्ट देना तो हम आपके लिए अंगूठी की कुछ डिजाइन लाए हैं, ये आपको अपनी लाडली के लिए जरूर पसंद आएगी।
सोने की अंगूठियों के डिजाइन (Gold Ring Design Under 1.5-2 Gram)
वेवी रिंग डिजाइन (Wavey Ring Design)
आजकल इस तरह के वेवी रिंग डिजाइन काफी पसंद किए जा रहे हैं, इसमें खूबसूरत अमेरिकन डायमंड का काम हुआ होता है, जो अंगूठी की सुंदरता को बढ़ाती है। वेवी रिंग डिजाइन आपको 1.5-2 ग्राम के भीतर मिल जाएगा, साथ ही इसका वजन आपकी बेटी की उंगली के साइज के ऊपर निर्भर करता है।
लीफ पैटर्न रिंग डिजाइन (Leaf Pattern Ring)
लीफ पैटर्न रिंग में आपको एक नहीं 10 से भी ज्यादा डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। आपको इसमें स्टोन से लेकर बिना स्टोन, क्राफ्टेड से लेकर बिना क्राफ्टेड और सिंगल से लेकर डबल लीफ पैटर्न में रिंग की डिजाइन मिल जाएगी। रिंग में बनी ये बारीक पत्तियां उंगलियों पर अलग से चमकती है और पहनने पर बहुत खूबसूरत लुक मिलता है। वेट की बात करें तो ये रिंग भी डेढ़ से दो ग्राम के अंदर बन जाएगी।
वानकी रिंग डिजाइन (Vanaki Ring Design)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में रेखा और प्राजक्ता कोली लीफ पैटर्न में रिंग पहनती हैं। रिंग की ये डिजाइन यू या फिर वी शेप में होता है, जिसमें खूबसूरत कारीगरी, स्टोन और डिजाइन होते हैं। वानकी रिंग साउथ इंडियन ज्वेलरी का अहम डिजाइन है, जिसे मॉर्डन से लेकर ट्रेडिशनल लोग अपनी उंगलियों में पहनते हैं। अपनी बेटी को बर्थडे में कुछ हटके देना चाहती हैं तो ये वानकी रिंग उसके सोच से परे है, और उसे पसंद भी बहुत आने वाला है।