World Bicycle Day 2025 benefits: वर्ल्ड साइकिल डे पर जानें साइकिलिंग और स्विमिंग में से कौन सी एक्सरसाइज आपके लिए बेहतर है? वेट लॉस, हार्ट हेल्थ और मसल्स टोनिंग के लिए क्या चुनें?
Cycling vs swimming for health: हर साल 3 जून को वर्ल्ड साइकिल डे मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को साइकिलिंग के फायदे के बारे में जागरूक करना है। साल 2018 से हर साल ये दिन मनाया जाता है। साइकिल चलाने से आपकी ओवरऑल फिटनेस बेहतर होती है और यह मेंटल हेल्थ को भी बेहतर करता है। लेकिन वेट लॉस और अन्य हेल्थ बेनिफिट्स के लिए साइकलिंग और स्विमिंग में से कौन सा ज्यादा फायदेमंद होता है, आइए हम आपको बताते हैं।
साइकिलिंग vs स्विमिंग, सेहत के लिए क्या ज्यादा फायदेमंद (Which is better for weight loss: cycling or swimming)
साइकलिंग और स्विमिंग दोनों ही बेहतरीन कार्डियो एक्सरसाइज है, जो वेट लॉस से लेकर हार्ट हेल्थ, कोर मसल्स और ओवरऑल फिटनेस के लिए बेहतर होती हैं। लेकिन आपकी फिटनेस गोल, उम्र और हेल्थ कंडीशन के आधार पर इनमें से कौन सी ज्यादा फायदेमंद होती है आइए तुलना करते हैं...
साइकिलिंग के फायदे (Cycling for heart health)
साइकिलिंग करने से हार्ट हेल्थ बेहतर होती है। ये ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। लगातार साइकलिंग चलाने से कैलोरी तेजी से बर्न होती है, वेट लॉस होता है। रनिंग की तुलना में घुटनों पर साइकिलिंग करने से कम दबाव पड़ता है, जिससे जॉइंट्स पेन नहीं होता है। साइकलिंग पैर, जांघ और हिप्स की मांसपेशियों को मजबूत करती है। आउटडोर एक्टिविटी होने की वजह से यह मूड को बेहतर करके मेंटल हेल्थ को भी सुधारती है।
स्विमिंग करने के फायदे (Swimming health benefits)
स्विमिंग एक फुल बॉडी वर्कआउट है, जिसमें एक साथ पूरे शरीर की मांसपेशियां को एक्सरसाइज करने से फायदा होता है। पानी में बॉडी फ्लोट करती है, जिससे जोड़ों पर कोई दबाव नहीं पड़ता है। खासकर बुजुर्गों और आर्थराइटिस के मरीजों के लिए स्विमिंग बेस्ट ऑप्शन है। स्विमिंग से तेजी से कैलोरी बर्न होती है, जो वेट लॉस के लिए बेहतर है। स्विमिंग करने से लंग्स और हार्ट स्ट्रांग होता है और रिलैक्सेशन फील होता है।
साइकिलिंग या स्विमिंग में से क्या बेहतर (cycling or swimming which is more beneficial)
- अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो साइकलिंग से बेहतर स्विमिंग है।
- हार्ट हेल्थ के लिए साइकलिंग और स्विमिंग दोनों ही बेहतर है।
- मसल्स टोन करने के लिए साइकिलिंग ज्यादा बेनिफिशियल है।
- जोड़ों के दर्द के लिए आप स्विमिंग करें। साइकलिंग से जोड़ों का दर्द बढ़ सकता है।
- अगर आप पूरे शरीर की एक्सरसाइज करना चाहते हैं, तो स्विमिंग बेस्ट ऑप्शन है।
- आउटडोर एक्टिविटी के लिए साइकलिंग बेहतर है।