Health Tips: EBOO एक मेडिकल प्रक्रिया है जिसमें मशीन से खून फिल्टर कर टॉक्सिन्स हटाए जाते हैं। 36 वर्षीय ट्रेसी किस ने यह ट्रीटमेंट कराकर खुद को अधिक फिट और ऊर्जावान पाया। यह शरीर को अंदर से साफ कर रीसेट करता है।
EBOO Treatment: खुद को फिट कैसे रखा जाए, इसके लिए हम सब अलग-अलग नुस्खे ट्राई करते हैं। डेली चेकअप के साथ-साथ हम एक्सरसाइज, हेल्दी डाइट लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसे मेडिकल प्रोसिजर होते हैं, जिसके बारे में सबको पता नहीं होता है, लेकिन वो वाकई कमाल का होता है। ब्रिटेन की रहने वाली 36 साल की ट्रेसी किस (Tracy Kiss) ने ऐसे ही एक ट्रीटमेंट के बारे में बताया, जिसे कराकर वो पहले से ज्यादा खुद को फिट बता रही हैं। वो ट्रीटमेंट हैं ब्लड की सफाई का।
ट्रेसी किसका कहना है कि उन्होंने जबसे अपने खून की सफाई (ब्लड फिल्टरिंग) कराई है, वे खुद को बिल्कुल नई महिला जैसा महसूस कर रही हैं। थकान, कमजोरी और मानसिक थकावट से जूझ रहीं ट्रेसी ने सोशल मीडिया पर इस ट्रीटमेंट के बारे में पढ़ा, जहां लोग इसके फायदे गिना रहे थे। उन्होंने तुरंत खुद के लिए अपॉइंटमेंट बुक किया।
क्या है EBOO ट्रीटमेंट?
EBOO (Extracorporeal Blood Oxygenation and Ozonation) एक ऐसा मेडिकल प्रोसेस है जिसमें ब्लड को मशीन के जरिए फिल्टर किया जाता है। एक पाइप के माध्यम से शरीर से खून निकाला जाता है, जिसे मशीन में डाला जाता है। वहां यह खून एक डायलिसिस चैम्बर से होकर गुजरता है, जहां से सभी टॉक्सिन्स, फंगस, बैक्टीरिया और हानिकारक तत्वों को फिल्टर कर दिया जाता है, और साफ हुआ खून दोबारा शरीर में वापस डाल दिया जाता है।
ट्रेसी के मुताबिक, 'यह बिलकुल वैसे ही है जैसे पानी को फिल्टर किया जाता है, बस फर्क इतना है कि इसमें खून फिल्टर होता है।' ट्रीटमेंट के बाद ट्रेसी को कैसा महसूस हुआ।
ट्रीटमेंट के बाद कैसा महसूस होता है?
ट्रीटमेंट के बाद ट्रेसी को हल्का नींद जैसा महसूस हुआ। उन्होंने बताया कि, पहली रात मैंने इतनी गहरी नींद ली जितनी पहले कभी नहीं ली थी। अगली सुबह जब जिम गई तो लगा जैसे मशीन खराब हैं, क्योंकि मैं पहले से ज्यादा तेजी और ताकत से एक्सरसाइज कर पा रही थी।
उन्होंने कहा कि ट्रीटमेंट के दौरान 400 मिलीलीटर वेस्ट मटेरियल उनके खून से निकला, जो उनके लिए चौंकाने वाला था क्योंकि वे एक फिट और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं। ट्रेसी ने बताया कि इससे उन्हें अपने शरीर में मौजूद सूजन और खाने की एलर्जी का भी पता चला, जिसे अब वे डाइट से हटा रही हैं।
और पढ़ें: 3x3 Fitness Rule: क्या है वायरल ‘3×3’ वेट लॉस रूल? शरीर कैसे 3 आसान तरीकों से हो सकता है फिट
क्यों खास है ये ट्रीटमेंट?
ट्रेसी के अनुसार, हम अपनी बाहरी खूबसूरती को बनाए रखने में बहुत समय लगाते हैं, स्किन कवर करते हैं, बालों को स्टाइल करते हैं, लेकिन अंदर के टॉक्सिन्स, बैक्टीरिया और केमिकल्स को नजरअंदाज कर देते हैं। वे कहती हैं कि ब्लड क्लेंजिग असली समस्या की जड़ को दूर करता है, जिससे शरीर को भीतर से रीसेट किया जा सकता है। यह बिल्कुल वैसा है जैसे कार की सर्विसिंग कराते हैं ताकि इंजन ठीक से चले। यह शरीर के हर हिस्से को बेहतर बनाता है।”
क्या डर लगता है?
ट्रेसी कहती हैं कि ट्रीटमेंट दिखने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन यह दर्दरहित और बेहद फायदेमंद है। अगर हम केतली या पानी के फिल्टर की सफाई करते हैं, तो अपने शरीर को क्यों नहीं फिल्टर करें जो ज्यादातर तरल पदार्थ से बना है? ट्रेसी का मानना है कि यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो बिना किसी परेशानी के शरीर को अंदर से डिटॉक्स कर देती है। बस आराम से बेड पर बैठकर पॉडकास्ट सुनिए या नींद लीजिए और आपका खून साफ होता रहेगा। इससे आसान हेल्थ केयर शायद ही कुछ हो।
इसे भी पढ़ें: 300 से ज्यादा बॉडी एक्टिविटी के लिए जरूरी मैग्नीशियम, 5 फूड कमी करेंगी पूरी
