MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Lifestyle
  • Health
  • ना जाना पड़ेगा जिम, ना करनी पड़ेगी डाइट, बस ये 8 चीजें करके पिघलाएं शरीर की चर्बी

ना जाना पड़ेगा जिम, ना करनी पड़ेगी डाइट, बस ये 8 चीजें करके पिघलाएं शरीर की चर्बी

हेल्थ डेस्क. वक्त की कमी और लगातार कुर्सी पर बैठकर काम करने की वजह से लोगों का वजन बढ़ता जा रहा है। मोटापा एक समस्या बन गई है। जिम और एक्सरसाइज करने का वक्त नहीं है, डाइटिंग सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है तो सवाल है कि वजन कैसे कम करें।

 

Nitu Kumari | Updated : Jun 23 2023, 10:40 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image
Image Credit : pexels

ऐसा नहीं है कि बिना एक्सरसाइज और डाइटिंग के वजन कम नहीं किया जा सकता है। कुछ घरेलू उपाय के जरिए हम सब अपने वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। खाने-पीने से लेकर सोते तक में अपने लाइफस्टाइल में थोड़ा बदलाव करके हम शरीर की चर्बी को पिघला सकते हैं। आइए बताते हैं 7 घरेलू उपाय जिससे वजन कम कर सकते हैं।

29
Asianet Image
Image Credit : ANI

खाली पेट इन चीजों का करें सेवन

सुबह उठने से पहले खाली पेट कुछ चीजों का सेवन आपके मेटाबॉलिज्म को दुरस्त रखता है। पेट की चर्बी को घटाता है। 1.गुनगुने पानी में शहद और नींबू का करें सेवन। 2. सुबह खाली पेट जीरा पानी भी पी सकते हैं। 3. मेथी का पानी भी वजन कम करने में मदद करता है। 4. हल्दी और गुनगुना पानी भी वेट लॉस में कारगर है।

39
Asianet Image
Image Credit : our own

नाश्ते में प्रोटीन भरपूर डाइट

सुबह नाश्ते में प्रोटीन से भरपूर डाइट लेना चाहिए। मसलन अंडा, ओट्स, दलिया, दूध लेना चाहिए। ये ना सिर्फ आपको बहुत देर तक भरा महसूस कराएगा जिससे आप एक्सट्रा खाने से बच जाएंगे। बल्कि स्ट्रोक और दिल के दौरे के जोखिम को भी कम करता है। ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है।

49
Asianet Image
Image Credit : Getty

खाने के पोर्शन को करें कंट्रोल

प्लेट में आप कितना खाना रख रहे हैं और आपके पेट को कितना खाने की जरूरत है, इस पर थोड़ा ध्यान दें। अगर आप एक बार में जरूरत से अधिक खा लेते हैं, तो इसका असर वजन बढ़ने के रूप में सामने आता है। इसलिए खाना हमेशा छोटे से प्लेट में खाए, ताकि पोर्शन का ख्याल आप रख सकते हैं।

59
Asianet Image
Image Credit : Getty

खाने को चबाकर खाएं

खाने को अच्छी तरह चबाकर नहीं खाने से भी वजन बढ़ता है। इसलिए इसे अच्छी तरह चबा-चाबकर खाए। अच्छे से चबाकर खाने से आपके शरीर का वजन काफी तेजी से कम हो सकता है।

69
Asianet Image
Image Credit : our own

शराब को बोले ना

शराब-बीयर सेहत के लिए को खराब होता ही है, ये वजन को बढ़ाने का काम भी करता है। मेटाबॉलिज्म पर इसके सेवन से असर पड़ता है। वजन कम करना है और हेल्थ का ख्याल रखना है तो इससे तौबा कर लें।

79
Asianet Image
Image Credit : our own

डिटॉक्स जूस पिएं

शरीर को डिटॉक्स करने के लिए डिटॉक्स ड्रिंक्स या जूस पिएं। इससे पेट साफ रहेगा और फैट भी बर्न होगा। संतरे का जूस,खीरे का जूस,तरबूज का जूस डाइट में शामिल करें।

89
Asianet Image
Image Credit : google

खाना खाने के आधे घंटे बाद पानी पिएं

खाना खाने के आधे घंटे बाद पानी पीना चाहिए। इसके साथ ही आप दिन भर में 8-10 गिलास पानी का सेवन जरूर करें। पानी भी ना सिर्फ आपके स्किन को जवां बनाए रखता है, बल्कि वजन कम करने में भी मदद करता है।

99
Asianet Image
Image Credit : freepik

8 घंटे की नींद लें

कम नींद से भी वजन बढ़ता है।इसलिए कोशिश करेंकि 8 घंटे की नींद लें। सोने के 2 घंटे पहले डिनर कर लें। हर बार खाने के बाद थोड़ी देर चहलकदमी जरूर करें।

Nitu Kumari
About the Author
Nitu Kumari
नीतू नवंबर 2021 से Asianetnews Hindi में कार्यरत हैं। ये मास कम्युनिकेशन में एमए करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 13 साल से अधिक समय से काम कर रही हैं। वर्तमान में एशिया नेट हिंदी में लाइफस्टाइल बीट देख रही हैं। एंटरटेनमेंट, पॉलिटिकल, सोशल और वूमेन इंटरेस्ट की स्टोरी पर भी काम करने का अनुभव है। इनसे nitu.kumari@asianetnews.in पर संपर्क किया जा सकता है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories