सार

रसोई की शान हल्दी सिर्फ स्वाद ही नहीं, सेहत का भी खजाना है! कोलेस्ट्रॉल से लेकर लिवर तक, हल्दी के अनगिनत फायदे जानिए।

Turmeric Health Benefits. हमारी रसोई में कई सारे मसाले मौजूद रहते हैं, जिनका यूज हम सब्जी-दाल आदि बनाने में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये मसाले सिर्फ सब्जी या दाल बनाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि ये सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। आज हम हल्दी की बात करते हैं। हल्दी बहुत ही गुणकारी होती है। एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होने के कारण हल्दी गले में खराश, सर्दी-खांसी, इंफेक्शन आदि बीमारियों को चुटकी में दूर कर देती है। हालांकि, इसका ज्यादा यूज नुकसान भी कर सकता है। इसलिए इसे हमेशा डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही यूज करना चाहिए। आइए, जानते हैं इसके फायदे...

1. बैड कोलेस्ट्रॉल खत्म करती है हल्दी

हल्दी बैड कोलेस्ट्रॉल यानी एडीएल कोलेस्ट्रॉल और ट्राईग्लिसराइड को कम करती है। इससे दिल की बीमारियों पर काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज हार्ट को हेल्दी रखती हैं। हल्दी खाने से दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें… सुबह खाली पेट दूध-दही खाना, सही या गलत?

2. वजन कम करने के लिए बेस्ट है हल्दी

आज की बात करें तो लोगों में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन इस पर कंट्रोल किया जा सकता है। हल्दी में करक्यूमिन नामक मिलिनर होते हैं, जो वजन कम करने में मदद करते हैं। सही मात्रा में हल्दी खाने से मोटापा को कम किया जा सकता है। हल्दी को कितना खाना चाहिए, इसकी सलाह आप डाइटिशियन से ले सकते हैं।

3. लिवर के लिए फायदेमंद हल्दी

हल्दी लिवर के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। आज की तेज रफ्तार जिंदगी और खानपान की वजह से फैटी लिवर की प्रॉब्लम बढ़ रही है। इसके अलावा लिवर सिरोसिस जैसी बीमाीरियां भी हो रही है। ऐसे में अगर हल्दी खाई जाए तो इससे लिवर को फायदा हो सकता है। हल्दी को सूप, चटनी, दूध आदि में मिलाकर खाया जा सकता है। लेकिन इसे खाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

4. जोड़ों के दर्द और डाइजेशन के लिए फायदेमंद हल्दी

हल्दी जोड़ों की प्रॉब्लम और अर्थराइटिस में बहुत फायदेमंद साबित होती है। सूजन और दर्द कम करने में हल्दी मदद करती है। हल्दी का लेप लगाने से दर्द और सूजन कम होते है। वहीं, इससे डाइजेशन की प्रॉब्लम भी जल्दी हल हो जाती है। हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन डाइजेशन में मदद करता है। साथ ही डायरिया और गैस जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं।

ये भी पढ़ें...

High Uric Acid को कम करना है तो खाना शुरू कर दें 5 मामूली चीजें

सासू मां भी कहेंगी – हमें भी दो! जब जानेंगी Chia Seeds के जादुई फायदे