सार
एक ट्रांस पुरुष ने बताया कि हर महीने पीरियड्स के दौरान उन्हें काफी परेशानी होती है क्योंकि वे पुरुषों के अंडरगारमेंट्स नहीं पहन सकते। वेल्स के रहने वाले 28 वर्षीय जय हार्ले रीस नाम के इस ट्रांस पुरुष ने अपनी आपबीती साझा की।
'पीरियड्स के दौरान मैं अक्सर रोता हूँ। उस दौरान सैनिटरी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के लिए मुझे महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहनने पड़ते हैं। यह बहुत तकलीफदेह होता है। पुरुषों जैसे कपड़े पहनने के बाद भी मैं खुद को आईने में नहीं देख पाता क्योंकि मुझे पता होता है कि अंदर क्या हो रहा है।' जय हार्ले ने बताया।
हार्ले ने कहा कि अगर ट्रांस पुरुषों के लिए खास अंडरगारमेंट्स और ज़रूरी मदद उपलब्ध होती, तो उन्हें ज़्यादा आत्मविश्वास और बेहतर मानसिक स्थिति मिलती। 'हमारे लिए, हमारे जैसे लोगों के लिए, सुरक्षित जगहें नहीं हैं। पब्लिक टॉयलेट में जाने में भी डर लगता है क्योंकि वे हमारे लिए सुरक्षित नहीं हैं। अगर लोग हमारी असली पहचान जान जाएँ, तो वे हमें कभी स्वीकार नहीं करेंगे।' जय हार्ले ने कहा।
छोटे शहरों और गाँवों में ट्रांस और नॉन-बाइनरी लोगों के लिए सुरक्षित जगहें नहीं हैं। पास की दुकान पर जाने के लिए भी मुझे आवाज़ और व्यवहार से पुरुष होने का दिखावा करना पड़ता है। नहीं तो हम सुरक्षित नहीं हैं।' ट्रांस पुरुष हार्ले ने बताया।
2019 में जब जय हार्ले ने अपनी पहचान बताई, तो किसी को समझ नहीं आया। दूसरों को समझाने के लिए उन्हें सब कुछ खुद ही बताना पड़ा। ट्रांस पुरुषों के सामने आने वाली ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर व्यवस्था की ज़रूरत है।