Dandruff Treatment At Home: डैंड्रफ यानी रूसी सिर्फ बालों की खूबसूरती ही नहीं बिगाड़ता, बल्कि सिर में खुजली, जलन और शर्मिंदगी की वजह भी बन सकता है। आइए जानते हैं इसे कैसे हमेशा के लिए बालों से दूर किया जा सकता है। 

Dandruff Treatment At Home: डैंड्रफ की वजह से बालों को पोषण नहीं मिलता है जिसकी वजह से धीरे-धीरे उसकी चमक खोने लगती है। इतना ही नहीं सिर में खुजली, जलन भी होती रहती है। कपड़ों पर डैंड्रफ गिरता रहता है जिसकी वजह से शर्मींदा होना पड़ता है। बाजार में मिलने वाले शैम्पू और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से कुछ समय के लिए आराम तो मिल सकता है, लेकिन डैंड्रफ जड़ से नहीं जाता। ऐसे में घरेलू नुस्खे (Home Remedies) एक बेहतरीन और साइड-इफेक्ट फ्री तरीका है इस जिद्दी रूसी यानी डैंड्रफ से से छुटकारा पाने का।यहां हम आपको बता रहे हैं 4 ऐसे घरेलू उपाय, जो आपकी स्कैल्प को साफ, हेल्दी और डैंड्रफ-फ्री बना सकते हैं ।

नीम के पेस्ट से डैंड्रफ की छुट्टी

मुट्ठीभर नीम की पत्तियों को उबालें और पीसकर पेस्ट बनाएं। इसे स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं।

नारियल तेल + नींबू से रूसी को कहें बाय-बाय

4 चम्मच नारियल तेल में एक नींबू का रस मिलाएं। फिर इसे हल्का गर्म करें और स्कैल्प पर उंगलियों से मसाज करें। फिर एक घंटे बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। आप चाहें तो रात भर इसे लगा रहने दें और सुबह शैंपू से बाल धो दें।नींबू की एसिडिक प्रॉपर्टी और तेल की नमी स्कैल्प को डिटॉक्स करती है।

दही + हल्दी से डैंड्रफ का इलाज

4 चम्मच ताजा दही में 1/2 चम्मच हल्दी मिलाएं। इस मिक्स को स्कैल्प और बालों की जड़ों पर लगाएं। 30 मिनट बाद इसे धो दें।

दही फंगल इंफेक्शन को दूर करती है और स्कैल्प को ठंडक देती है। बालों में लगाने के लिए खट्टा दही का प्रयोग करें।

प्याज का रस – डैंड्रफ का दुश्मन

एक प्याज को पीसकर उसका रस निकालें। फिर कॉटन की मदद से स्कैल्प पर लगाएं। 30 मिनट बाद शैंपू से धो लें। प्याज में मौजूद सल्फर स्कैल्प को साफ करता है और बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा देता है। हफ्ते में दो बार प्याज का रस लगाने से बालों से डैंड्रफ छूमंतर हो जाता है। बाल चमकीले और मजबूत होते हैं।