सार
Fennel water: सौंफ का पानी पीने से शरीर को मिलते हैं कई फायदे। जानें कैसे फेनल वॉटर कब्ज, हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं को करता है कंट्रोल और क्यों इसे सुबह खाली पेट पीना चाहिए।
Fennel Water Benefits: अगर दिन की शुरुआत पोषक तत्वों से भरे पेय पदार्थ से की जाए तो दिन भर एनर्जेटिक महसूस होता है। लोग अक्सर कंफ्यूज रहते हैं कि आखिरकार सुबह खाली पेट क्या पिया जाए या फिर कौन-सी आयुर्वेदिक ड्रिंक बनाई जाए? आज हम आपको ऐसे ही ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं जो खाली पेट पीने से कई सारे लाभ पहुंचाते हैं। जानें सौंफ का पानी पीने से शरीर को क्या लाभ मिलते हैं।
पुरानी कब्जियत ठीक कर देगा सौंफ का पानी
अक्सर खाने के बाद लोग सौंफ खाते हैं क्योंकि ये पाचन में मददगार होती है। सौंफ का पानी पीने से न सिर्फ आपकी पेट की मांसपेशियों को आराम मिलता है बल्कि गैस, सूजन और अपच की समस्या भी कम होती है। आयुर्वेद में सौंफ के पानी को गुणकारी बताया गया है। आप सौंफ के पानी का स्वाद बढ़ाने के लिए दालचीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दालचीनी पाचन एंजाइमों को उत्तेजित करती है, जिससे कि भोजन अच्छी तरीके से अवशोषित होता है। आप एक गिलास पानी में एक चम्मच सौंफ और एक टुकड़ा दालचीनी मिला सकते हैं। इसे करीब 10 से 15 मिनट तक उबाले और छानकर पी लें।
फेनल वॉटर (Fennel Water) से हाई बीपी (High BP) कंट्रोल
जो लोग शरीर में सूजन की समस्या के साथ हाई ब्लड प्रेशर से परेशान हैं, वह भी सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पी सकते हैं। सौंफ में एंटीइन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती है जो शरीर की सूजन कम करके वजन कम करने में मदद करती है। साथ ही ब्लड प्रेशर कंट्रोल करके हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा भी कम होता है।
कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है सौंफ-दालचीनी पानी
अक्सर बाहर का खानपान और खराब लाइफस्टाइल के कारण कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है। अगर रोजाना खाली पेट सौंफ का पानी पिया जाए तो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी घटाया जा सकता है। दालचीनी और सौंफ का पानी एक साथ पीने से शरीर में एचडीएल (HDL) यानी कि अच्छा कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, जो हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करता है। सौंफ में पाई जाने वाली नैचुरल क्यूमरिन रक्त वाहिकाओं के संकुचन को रोकती हैं और खून का थक्का भी नहीं जामता।