Mounjaro drug for weight loss: मोटापा बढ़ जाना आसान होता है, लेकिन घटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में लोग परेशान रहते हैं। लेकिन अब इस समस्या का हल निकल गया है। भारत में एक चमत्कारी वजन घटाने की दवा लॉन्च हो गई है। इस दवा का नाम है मौंजारो (Mounjaro)। इस दवा की मदद से कई समस्या को दूर किया जा सकता है।

अमेरिकी दवा कंपनी Eli Lilly ने अपनी चर्चित मौंजारो (Mounjaro) दवा को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह टाइप 2 डायबिटीज और वजन घटाने में मददगार होगा। इसका एक्टिव कंपोनेंट्स Tirzepatide है। भारत के सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) से मंजूरी मिलने के बाद इसे बाजार में उतारा गया है।

क्या है मौंजारो और यह कैसे करती है ये दवा काम

मौंजारो एक इंजेक्शन के रूप में आती है। यह दो अहम हार्मोन GIP (ग्लूकोस-डिपेंडेंट इंसुलिनोट्रोपिक पॉलिपेप्टाइड) और GLP-1 (ग्लूकागन-लाइक पेप्टाइड-1) को एक्टिव करती है। ये हार्मोन ब्लड शुगर को नियंत्रित करने और भूख को कम करने में मदद करते हैं। इसे हफ्ते में एक दिन लिया जाता है। इसे लेने से वजन कम होने लगता है।

मौंजारो दवा किसे लेने के लिए कहा जाता है

इस दवा को हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज के साथ लेने की सलाह दी जाती है। इन लोगों के लिए इस दवा को लेने के लिए कहा गया है-

मोटापा (BMI 30 या अधिक) से ग्रसित वयस्क

अधिक वजन (BMI 27 या अधिक) और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं वाले वयस्क

टाइप 2 डायबिटीज के मरीज जिनका ब्लड शुगर नियंत्रण में नहीं है

भारत में Mounjaro की कीमत कितनी है?

मौंजारो को ऐसे ही कोई नहीं खरीद सकता है। डॉक्टर की सलाह पर ही इस दवा को ली जा सकती है। डॉक्टर इसका डोज मरीज के लिए तय करेंगे। 2.5 mg की एक खुराक वाली शीशी की कीमत - 3,500 रुपए है। 5 mg इंजेक्शन की कीमत - 4,375 रुपए।

प्रारंभिक 2.5 mg डोज पर महीनेभर का खर्च -14,000 रुपए है।

क्लीनिकल ट्रायल में मौंजारो को लेकर की गई स्टडी के नतीजे

इस दवा को लेकर दो प्रमुख ग्लोबल स्टडीज में परखा गया जिसमें पाया गया कि 72 हफ्ता तक जिसने 15mg डोज लिया उसने 21.8 किलो वजन घटाया। 5 mg डोज लेने वालों ने 15.4 kg वजन कम किया। प्लेसबो (डमी ट्रीटमेंट) लेने वालों ने मात्र 3.2 kg घटाया। अध्ययन में Mounjaro को अन्य डायबिटीज दवाओं के साथ मिलाकर परखा गया। 40 हफ्तों में ब्लड शुगर (A1C) लेवल 2.4% तक कम हुआ।