सार
लाइफस्टाइल डेस्क: अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की स्किन देखकर हमें लगता है कि यह महंगे-महंगे ट्रीटमेंट, बोटोक्स या फिलर्स का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी हैं जिनकी स्किन नेचुरली ग्लो करती है और बिना किसी सर्जरी के भी ये एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। उन्ही में से एक है कृति सेनन जिनकी स्किन ग्लास की तरह चमकती हुई नजर आती है, लेकिन उनका ब्यूटी सीक्रेट कोई महंगा ब्यूटी प्रोडक्ट या ट्रीटमेंट नहीं बल्कि घर में इस्तेमाल होने वाला सस्ता सा ग्लिसरीन है। जी हां, कृति सेनन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ग्लिसरीन वह सुपर इनग्रेडिएंट है, जो आपकी स्किन के लिए मैजिक कर सकता है। आइए आपको बताते हैं आप किस तरीके से ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ग्लिसरीन को इस्तेमाल करने के 3 तरीके
इंस्टाग्राम पर dr.himanshu_grover नाम से बने पेज पर कृति सेनन का एक इंटरव्यू शेयर किया गया हैं। जिसमें वह बता रही हैं कि ग्लिसरीन एक अंडररेटेड इनग्रेडिएंट है, जिसका इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं। लेकिन इसके फायदे हाइड्रोलिक एसिड से ज्यादा होते हैं। आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं-
मॉइस्चराइजर के रूप में
ग्लिसरीन स्किन को मॉइस्चराइज करने का काम करती है। ऐसे में आप थोड़ी सी ग्लिसरीन को अपने रेगुलर मॉइश्चराइजर में मिला लें। इसे अच्छे से मिक्स करें, फिर चेहरे और हाथों पर लगाएं। ये त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और स्किन को मुलायम बनाता है। खासकर सर्दियों में आपको अपने मॉइश्चराइजर में ग्लिसरीन को जरूर मिलाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- अब खुलकर मुस्कुराएं... पीले दांतों के चुटकियों में सफेद करेंगे ये 4 नुस्खे
क्लीनप में नहीं होंगे पैसे बर्बाद, घर पर इन 7 Home Remedies से हटाएं Blackheads!
लिप्स की ड्राइनेस को दूर करें
अगर आपके होंठ फटे रहते हैं और लिपस्टिक लगाने के बाद लिप्स ब्लैक पड़ गए हैं, तो आप रात को होठों पर ग्लिसरीन लगा सकते हैं। उसके ऊपर अपना पसंदीदा लिप बाम लगाए और इसे सुबह तक रहने दें। आप देखेंगे कि सुबह आपके होंठ एकदम मुलायम और गुलाब की पंखुड़ियां की तरह पिंक हो जाएंगे।
गुलाब जल में मिलाकर करें इस्तेमाल
ग्लिसरीन और गुलाब जल का कॉम्बिनेशन एक नेचुरल टोनर के रूप में काम करता है। आप बराबर मात्रा में ग्लिसरीन गुलाब जल को मिलाकर एक टोनर बना लें, चाहे तो इसमें थोड़े से नींबू का रस भी मिलाएं, इससे स्किन हाइड्रेट होती है और चमकदार बनती है।
और पढ़ें- बार-बार नहीं कलर करने पड़ेंगे बाल, ये आसान तरीके करेंगे कमाल