सार
विज़ुअलाइज़ेशन सेहत के लिए फायदेमंद है। सकारात्मक सोच और विज़ुअलाइज़ेशन से परफॉर्मेंस सुधरती है, स्ट्रेस कम होता है और इम्यूनिटी बढ़ती है।
Visualization Good Effect on Health: बड़े-बुजुर्ग कह कर गए हैं कि जैसा आप सोचेंगे ठीक वैसा ही करेंगे भी। जी हां! हमारा शरीर जो सोचता है ठीक वैसे ही बिहेव भी करने लगता है। ऐसा ही पेशेंट के साथ भी होता है। अगर कोई पेशेंट दवा खा रहा है लेकिन दवा के बारे में नकारात्मक सोच रखता है तो यकीन मानिए दवा का असर भी कुछ खास नहीं होता। वहीं दवा खाने के साथ खुद को ठीक होते विजुलाइज करना या सोचना कहीं ना कहींबॉडी पर पॉजिटिव इंपैक्ट डालता है।
विजुलाइजेशन में सकारात्मक सोच रखने से आपके शरीर पर बेहद अच्छा असर पड़ता है। ऐसे व्यक्ति का स्ट्रेस भी काफी हद तक काम हो जाता है।आइए जानते हैं कि किस तरह से विजुलाइजेशन शरीर को फायदा पहुंचती है।
विजुलाइजेशन से परफॉमेंस में अच्छा असर
डॉक्टर से लेकर साइंटिस्ट तक यह बात स्वीकार कर चुके हैं कि किसी भी काम को करने से पहले विजुलाइजेशन करने से उनकी परफॉर्मेंस ने काफी हद तक सुधार हुआ है। वही जो स्टूडेंट विजुलाइज करके एग्जाम देने जाते हैं उन्हें भी बेहतर रिजल्ट मिलते है। रिसर्च में भी ये बात साबित हो चुकी है कि 35% पेशेंट विजुलाइजेशन की मदद से अपने बीमारी को जल्दी ठीक करने में कामयाब हुए हैं।
खाने के बाद कॉफी पीना सही या गलत? जानें
विजुलाइजेशन क्या होता है?
अगर आपके मन में भी यह प्रश्न आ रहा है कि आखिर विजुलाइजेशन क्या होता है तो इसकी बेहद सरल परिभाषा है। आप जो भी काम करने जा रहे होते हैं, उसको पहले से ही दिमाग में सोच लेना विजुलाइजेशन कहलाता है। दिमाग में ये सोचना कि काम किस तरह से किया जाएगा, विजुलाइजेशन मेथज है।
विजुलाइजेशन का हेल्थ पर असर
अगर आप दवा खाते समय यह सोचेंगे कि यह दवा शरीर में जाने के बाद अच्छा असर करेगी और बीमारी ठीक होगी तो कहीं ना कहीं आपके शरीर में इसका अच्छा असर देखने को मिलेगा। विजुलाइजेशन का शरीर में पॉजिटिव इफेक्ट देखने को मिलता है।बेहतर नींद, स्ट्रेस में कमी, एथलीट्स की परफॉर्मेंस में सुधार, इम्यूनिटी में मजबूती आदि शरीर में पॉजिटिव इफेक्ट्स देखने को मिलते हैं।
और पढ़ें: 1 हफ्ते में घट जाएगा 5 किलो वजन, रोजाना करना होगा ये काम