- Home
- Lifestyle
- Health
- पीरियड्स रोकने की दवा खाकर हो गई लड़की की मौत, जानें आखिर क्यों हॉर्मोनल दवा खतरनाक
पीरियड्स रोकने की दवा खाकर हो गई लड़की की मौत, जानें आखिर क्यों हॉर्मोनल दवा खतरनाक
Periods Delay Medicine Side Effects: पीरियड्स लेट करने की दवा लेने से शरीर पर गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं। हार्मोनल पिल्स से ब्लड क्लॉटिंग और थ्रोम्बोसिस जैसी जानलेवा समस्या हो सकती है। जानें एक्सपर्ट की राय।

पीरियड्स लेट करने की दवा
ऐसी कई लड़कियां और महिलाएं हैं, जो किसी कारण से कभी ना कभी पीरियड्स लेट करने वाली दवाओं का सेवन करती हैं। दवा का सेवन करने से पीरियड्स की डेट आगे बढ़ जाती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि पीरियड्स लेट करने की दवा खाने से शरीर को परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है?
पीरियड्स लेट करने की दवा से लड़की की मौत
एक पॉडकास्ट में वैस्कुलर सर्जन डॉ. विवेकानंद बताते हैं कि कुछ समय पहले मेरे पास 18 साल की एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट आई थी। उसके जांघ के पास दर्द हो रहा था। रुटीन चेकअप के दौरान लड़की ने बताया कि कि उसने पीरियड्स रोकने के लिए हार्मोनल दवा का सेवन किया है। घर में पूजा में भाग लेने के लिए लड़की ने ऐसा किया था। लड़की के पेरेंट्स को डॉक्टर ने बताया कि उसे डीप वेन थ्रोम्बोसिस (नसों में थक्का जमना) हो गया। पेरेंट्स ने इलाज नहीं कराया और लड़की को मौत का सामना करना पड़ा।
और पढ़ें: कुत्ते के काटने के बाद घबराना नहीं करें ये 6 जरूरी काम, रेबीज से बचने में मिलेगी मदद
हॉर्मोनल पिल्स से होता है खून गाढ़ा
हॉर्मोनल पिल्स का सेवन करने से शरीर में बुरा इफेक्ट पड़ता है। पीरियड्स रोकने की दवा खाने से खून गाढ़ा होने लगता है, इस कारण से खून जमने लगता है। ऐसा हार्ट से लेकर मस्तिष्क की कोशिकाओं में भी हो सकता है, जो कि समय पर इलाज न मिलने पर जानलेवा साबित हो सकता है।
क्या होता है थ्रोम्बोसिस?
थ्रोम्बोसिस एक मेडिकल कंडीशन है जिसमें ब्लड वेसल्स के अंदर ब्लड क्लॉटिंग होने लगती है। इस वजह से ब्लड फ्लो में दिक्कत होती है। ये थक्के शरीर के अन्य हिस्सों स्ट्रोक या दिल का दौरा जैसी कंडीशन पैदा कर सकती है। समय रहते बीमारी का इलाज करा लिया जाए, तो बड़ी समस्या से बचा जा सकता है।
डॉक्टर से लें पीरियड्स लेट करने की दवा
अगर आपको कभी पीरियड्स को लेट करने के लिए दवा की जरूरत पड़े भी तो मेडिकल स्टोर में दवा लेने के बजाय आप डॉक्टर से परामर्श करने के बाद दवा खा सकते हैं। डॉक्टर पहले आपसे बीमारियों के बारे में पता करेंगे और फिर दवा देंगे।
और पढ़ें: डाइट ने ही बदल डाला इस महिला का फिगर, हेल्दी फूड से 45 दिनों में किया 7 किलो वेट लॉस