सार
DIY face pack for glowing skin: चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए फेस पैक। एक्ने-दाग दूर करने के टिप्स, और रा तोंरात ग्लोइंग स्किन पाने का आसान तरीका।
Home Made Face pack: महिला हो या फिर पुरुष हर कोई चाहता है उसका चेहरा सुंदर दिखें। फेस से दाग-धब्बे हटाने और चेहरे को चमकदार बनाने के लिए अक्सर कई तरह के स्किन केयर यूज किये जाते हैं लेकिन बहुत से लोगों को ये सूट नहीं करता है और वह एलर्जी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी बहुत से कमेकिल यु्क्त पदार्थों का इस्तेमाल कर परेशान हो चुके हैं तो क्या इस बार नारियल के तेल में एक चीज मिलाकर चेहरे पर लगाएं। जो आपको निखार देने के साथ चेहरे को भी खिला-खिला दिखाएगा।
ग्लोइंग फेस के लिए घरेलू उपाय
कई बार स्ट्रेस और खराब स्टाइल के कारण चेहरे पर फाइन लाइन और क्रीज पड़ने लगती हैं। अगर आप भी इससे बचना चाहते हैं तो उम्र के पहले की चेहरे का ध्यान रखा शुरू कर दें। इसके लिए सबसे पहले लौंग और नारियल का तेल लें। लॉन्ग में एंटीबैक्टिरियल गुण होते हैं। जो पिपंल-एक्ने से बचाने के साथ रक्तसंचार को बढ़ाता है। जबकि नारियल का तेल नेचुरल माश्चराइजर है,जो एंटी बैक्टिरियल, एंटी फंगल प्रॉपर्टी के साथ आता है। ये ड्राई-कॉम्बिनेशन स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। हालांकि यहां पर ध्यान रहे, तेल वही इस्तेमाल करें जो आपने इस्तेमाल किया हो।
ये भी पढ़ें- जापान की Forest Bathing थेरेपी, बिन दवा के बीमारियां दूर
फेस पैक बनाने के लिए एक साफ पैन को गैस पर चढ़ाएं, उसमें थोड़ा सी नारियल तेल डालकर लौंग मिलाएं। ध्यान रहे, टूट हुए लौंग का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है। इसे बिल्कुल लो फ्लेम पर 10-15 मिनट तक पकने दें। जब ये पूरी तरह से पक जाए तो किसी भी शीशी में इसे भरें। इस दौरान लौंग को निकालना नहीं है। ये फेस को चमकदार बनाता है। आप इसका इस्तेमाल रात में करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। ये स्किन को रिपेयर करने के साथ ग्लोइंग बनाएगा।