सार

Home Remedies For Smelly scalp: गर्मियों में बालों से बदबू और खुजली की समस्या? अपनाएं घरेलू उपाय! नींबू पानी, सेब का सिरका और गुलाब जल से पसीने की बदबू दूर करें और बालों को रखें फ्रेश।

Home Remedies For Smelly hair: गर्मियां शुरू होते ही शरीर के साथ ही सिर से भी पसीना आना शुरू हो जाता है। रोजाना नहाने से बॉडी फ्रेश फील करते हैं लेकिन बालों की सफाई रोज न होने के कारण पसीने की बदबू आती है। साथ ही बालों में खुजली शुरू हो जाती है। आईए जानते हैं कैसे गर्मियों में बालों से आने वाली बदबू को घरेलू उपाय से दूर कर सकते हैं।

नींबू पानी से बालों के पसीने की बदबू होगी दूर (Lemon water will remove smell of sweat from hair)

गर्मियों में बालों से पसीने की बदबू को दूर करने के लिए आप कुछ होम रेमेडीज या घरेलू उपाय अपना सकते हैं। बालों से पसीने की बदबू को दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें। नींबू का रस पानी में मिलाएं और हेयर वॉश करने के बाद बालों में नींबू का पानी यूज करें। ऐसा करने से बालों से पसीने की बदबू को दूर कर सकते हैं।

हेलमेट लगाने से बाल झड़ते हैं क्या? जानें एक्सपर्ट राय

सेब के सिरके से गायब होगी बालों को खुजली (Apple cider vinegar will relieve itching of hair)

गर्मियों में बालों से पसीना आता है और सफाई न होने के कारण खुजली की समस्या भी होने लगती है। आप बालों में पसीने और खुजली को दूर करने के लिए सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। एप्पल साइड विनेगर को पानी में मिलाकर डायल्यूट करें। सॉल्यूशन बालों में लगाने से पसीने की बदबू दूर होगी साथ ही खुजली की समस्या भी ठीक हो जाएगी।

रोज वॉटर से महक जाएंगे बाल (Rose water for good smell)

गुलाब जल या फिर रोज वॉटर 1 कप पानी में मिलाकर बालों में लगाने से बालों की बदबू दूर होती है। आप हेयर वॉश के बाद रोज वॉटर वाले पानी से बाल धुल सकते हैं। ऐसा करने से चिपचिपे बाल भी सिल्की हो जाएंगे और ऑयली बाल परेशान नहीं करेंगे।

और पढ़ें: बाल होंगे घने, लंबे और मजबूत, घर पर इन घरेलू उपाय को करें फॉलो