Heart Cancer: क्या दिल में भी कैंसर हो सकता है? जानिए हार्ट कैंसर के लक्षण, कारण और इलाज के बारे में, जो एक बेहद रेयर लेकिन गंभीर बीमारी मानी जाती है।
Heart Cancer Symptoms: आपने शरीर में विभिन्न प्रकार के कैंसर के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या कभी हार्ट कैंसर के बारे में सुना है? जी हां! लोगों को दिल में भी कैंसर की बीमारी हो सकती है। हालांकि हार्ट में कैंसर (Heart Cancer) एक रेयर कंडीशन है लेकिन यह संभव है। हार्ट में कैंसर तब होता है, जब हार्ट के आसपास की कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़कर ट्यूमर का रूप ले लेती हैं। प्राइमरी हार्ट ट्यूमर 0.001% से 0.3% जनसंख्या को प्रभावित करता है। आइए जानते हैं हार्ट कैंसर के बारे में अधिक जानकारी।
कैसे होता है हार्ट कैंसर?
कैंसर की शुरुआत को प्राइमरी कैंसर कहा जाता है। शरीर के किसी हिस्से में फैले हुए कैंसर के कारण हार्ट भी प्रभावित हो सकता है। वैसे तो कीमोथेरेपी या रेडिएशन की मदद से हार्ट कैंसर काफी हद तक ठीक किया जा सकता है लेकिन इसका पूरी तरह से ट्रीटमेंट फिलहाल संभव नहीं है। जब कैंसर कोशिकाएं किसी दूसरे अंग से हार्ट यानी कि हृदय के आसपास की कोशिकाओं में फैलने लगती हैं तो इसे सेकेंडरी हार्ट कैंसर का नाम दिया जाता है। यह कैंसर ज्यादातर मेटास्टेटिक होता है और ब्रेस्ट, स्किन, लंग्स, किडनी और हार्ट में फैलता है। कई बार तो चेस्ट की थाइमस ग्रंथि, लसिका तंत्र में भी कैंसर फैल जाता है।
हार्ट कैंसर के लक्षण क्या हैं?
- असामान्य हार्ट रेट
- छाती में दर्द
- बेहोशी
- पेरिकार्डियल इफ्यूशन
- वजन घटना
- पीठ दर्द
- खून की खांसी आना
- भ्रम की स्थिति पैदा होना
हार्ट कैंसर दुर्लभ क्यों होता है?
हार्ट कनेक्टिव टिशू और मसल्स सेल्स से बना होता है, जोकि खुद को तेजी से विभाजित नहीं करता। इस कारण से हार्ट में कैंसर के चांसेज बहुत कम हो जाते हैं। इसी कारण से हार्ट कैंसर को रेयर माना जाता है। कैंसर सेल्स एपिथेलियल टिशू में तेजी से ग्रो करती हैं और उस स्थान में ट्यूमर बना लेती हैं। एपिथेलियल टिशू ज्यादातर ऑर्गन जैसे ब्रेस्ट, लंग्स, आदि में पाए जाते हैं।
क्या हार्ट कैंसर का इलाज संभव है?
कीमोथेरेपी या रेडिएशन थेरेपी की मदद से हार्ट कैंसर का ट्रीटमेंट किया जाता है। इससे हार्ट में बनने वाले ट्यूमर को सिकोड़ने में मदद मिलती है। कई बार ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी की मदद ली जाती है। फिलहाल हार्ट कैंसर का पूरी तरह से ट्रीटमेंट उपलब्ध नहीं है।
और पढ़ें: Hidden Heart Attack Sign: साइलेंट हार्ट अटैक तो नहीं आ रहा? ऐसे बचाएं अपनी जान