सार

Ginger For Hair Regrowth: झड़ते बालों से परेशान? अदरक के घरेलू नुस्खों से पाएं मजबूत और घने बाल। जानें कैसे अदरक स्कैल्प इन्फेक्शन को दूर कर बालों की ग्रोथ बढ़ाता है।

भारतीय रसोई में अदरक न सिर्फ चाय या सब्जी में मसाले की तरह होता है, बल्कि इसका उपयोग आयुर्वेद में सेहत के लिए भी किया जाता है। अदरक का इस्तेमाल हमारे स्किन और हेयर के लिए बेहद फायदेमंद है। आज के इस लेख में हम आपको बालों के लिए अदरक के जबरदस्त लाभ और इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताएंगे, जो कि आपके बालों के रिग्रोथ में बहुत मदद करेगा। बहुत से लोगों के हेयर लाइन और माथे के बेबी हेयर झड़ जाते हैं, जिसे आप फिर से रिग्रो करना चाहते हैं, तो अदरक को कैसे इस्तेमाल करना है वो इस लेख में जानें।

बालों के लिए अदरक के फायदे

अदरक करे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाए

अदरक का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, जिससे बालों के जड़ों को सही पोषण मिलता है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

अदरक से स्कैल्प इन्फेक्शन करें ठीक

अदरक में मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प को क्लीन रखता है, जिससे स्कैल्प में खुजली और रूसी की दिक्कत नहीं होती है।

अदरक करे हेयर फॉल को कंट्रोल

अदरक में मौजूद मैग्नीशियम, फास्फोरस और पोटेशियम बालों को मजबूत बनाते हैं और उसे झड़ने एवं टूटने से बचाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bedtime पर अजवाइन या सौंफ टी पीना कितना फायदेमंद?

बालों में कैसे करें अदरक का इस्तेमाल

  • बालों के रिग्रोथ के लिए आप अदरक को बीच से काट लें।
  • अब इसे चाकू या चम्मच से खुरचे ताकी इसका रस निकले।
  • अब इसे स्कैल्प के उन जगहों पर रगड़े, जहां के बाल झड़ चुके हैं और आप वहां रिग्रोथ चाहते हैं।
  • कुछ मिनट तक स्कैल्प में अदरक को रगड़ने के बाद रस को ऐसे ही लगा रहते दें और सूखने के लिए छोड़ दें।
  • 20-25 मिनट बाद बालों शैम्पू से धोकर साफ कर लें।

बालों में अदरक लगाने का दूसरा तरीका

View post on Instagram
 
  • इसके लिए आप अदरक को अच्छे से छील लें और काटकर मिक्सी में पीस लें।
  • अब इसे सूती कपड़े में लपेटकर रस को अलग निचोड़ लें।
  • आ चाहें तो अदरक के रस को स्प्रे बॉटल में भर लें या फिर रूई की मदद से स्कैल्प में लगाएं।
  • अब बालों को खोल लें और स्कैल्प में अच्छे से रस लगाएं और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 20-25 मिनट बाद जब अदरक का रस स्कैल्प में अच्छे से एब्जॉर्ब हो जाएगा, तो बालों को शैम्पू से धोकर साफ कर लें।

नोट- अदरक का रस बालों में लगाने से पहले ये देख लें कि कहीं ये आपको एलर्जी या गर्मी तो नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें: सूखे नहीं दूध में भिगोकर खाएं मखाना, मिलेंगे 4 बड़े फायदे

गर्मियों में अदरक का इस्तेमाल कम करें, इसका गर्म तासीर बालों के झड़ने की दिक्कत को बढ़ा सकता है।