सार
Mother's Day Gift: मदर्स डे पर अपनी मां की सेहत का रखें खास ख्याल। गिफ्ट करें ब्लड प्रेशर मॉनिटर, ग्लूकोमीटर, ऑक्सीमीटर और पोर्टेबल ईसीजी जैसे स्मार्ट हेल्थ गैजेट्स जो उनकी सेहत की निगरानी रखेंगे।
Gift Health Gadgets: मदर्स डे को खास बनाना चाहती हैं तो मां को कुछ ऐसा गिफ्ट दें जो उन्हें और आपके दोनों को सुकून दे सके। अपनी मां का ख्याल रखने के लिए मदर्स डे पर कुछ खास गैजेट्स खरीद कर दे सकती हैं। हेल्थ गैजेट्स न सिर्फ आपकी मां की निगरानी रखेगा बल्कि भविष्य में आने वाले बड़े खतरे से भी बचाएगा।
मदर्स डे पर गिफ्ट करें ग्लूकोमीटर (Glucometer)
अगर आपकी मां स्वस्थ है या फिर डायबिटिक है तो उनके लिए ग्लूकोमीटर जरूर खरीद लें। ग्लूकोमीटर की मदद से ब्लड ग्लूकोस लेवल को ट्रैक किया जा सकता है। इससे नार्मल रेंज या फिर ब्लड में शुगर की बढ़ी हुई रेंज के बारे में पता चल जाता है। अगर रीडिंग नॉर्मल नहीं है तो तुरंत डॉक्टर से जांच भी कराई जा सकती है। ग्लूकोमीटर 200 से 400 रु के अंदर ऑनलाइन मिल जाएगा।
ब्लड प्रेशर मॉनीटर (Blood Pressure Monitor)
स्ट्रेस और इनएक्टिव लाइफ के कारण आजकल ब्लड प्रेशर की समस्या खूब बढ़ रही है। आप अपनी मां को बीपी डिटेक्ट करने के लिए डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर गिफ्ट कर सकते हैं। ये आसानी से मार्केट में उपलब्ध हो जाते हैं और आपकी मां कभी भी ब्लड प्रेशर नाप सकती हैं। ब्लड प्रेशर मॉनीटर हजार रु के अंदर मिल जाएंगे।
ऑक्सीमीटर से पता चलेगा ऑक्सीजन लेवल
जिन लोगों को लंग्स प्रॉब्लम होती है, उनके घर में ऑक्सीमीटर होना बेहद जरूरी है। अगर आपकी मां को सांस की बीमारी है तो आप उन्हें ऑक्सीमीटर देकर उनकी समस्या को आसान बना सकते हैं। ऑक्सीमीटर की मदद से ऑक्सीजन के लेवल को नापता है। ऑक्सीजन सैचुरेशन 90% या उससे कम होने पर खतरा रहता है। 95% या उससे ज्यादा का ऑक्सीजन सैचुरेशन ठीक माना जाता है।ऑक्सीमीटर 700 रु के अंदर मिल जाएंगे।
मां को दें पोर्टेबल ईसीजी मॉनिटर
आप मां को स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाने वाले पोर्टेबल ईसीजी मॉनिटर भी गिफ्ट कर सकती हैं। पोर्टेबल ईसीजी मॉनीटर साइज में छोटे होते हैं और आसानी से गंभीर स्थिति में हृदय की विद्युत गतिविधि मापते हैं।