सार

लीवर के पास स्थित पित्ताशय में पथरी बनने के कारण और लक्षणों को जानें। पेट दर्द, जी मिचलाना, बुखार जैसे संकेतों को नज़रअंदाज़ न करें और डॉक्टर से सलाह लें।

हेल्थ डेस्क: लीवर के पास स्थित एक छोटा सा अंग है पित्ताशय। लीवर द्वारा निर्मित पित्तरस (पाचक द्रव) का उपयोग करके शरीर में वसा को घोलने का काम पित्ताशय करता है। आपके पित्ताशय में बनने वाले कठोर पित्तरस (पाचक द्रव) के जमाव को पित्ताशय की पथरी कहते हैं।

पित्ताशय का पूरी तरह से खाली न होना, पित्तरस में एंजाइम द्वारा न घुलने वाले अतिरिक्त कोलेस्ट्रॉल का होना, लीवर में सूजन जैसी स्थितियों में पथरी बन सकती है।

ये भी पढे़ं- लीवर खराब होने के संकेत और बचाव के उपाय, नजर अंदाज करना पड़ सकता है भारी

लक्षण

पेट के दाहिने हिस्से में दर्द होना इसका सामान्य लक्षण है। कभी-कभी यह दर्द तेज हो सकता है और पीठ और दाहिने कंधे तक फैल सकता है। पेट फूलना, जी मिचलाना, उल्टी, खाना खाने पर इन लक्षणों का बढ़ जाना, भूख न लगना, बुखार, पीलिया, त्वचा में खुजली आदि इसके अन्य लक्षण हो सकते हैं। लक्षण दिखाई देने पर मरीजों को इलाज करवाना चाहिए।

ध्यान दें: ऊपर बताए गए लक्षण दिखाई देने पर खुद से इलाज करने की कोशिश न करें, बल्कि अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इसके बाद ही बीमारी की पुष्टि करें।

और पढे़ं- फैटी लिवर की समस्या है तो भूलकर भी ना खाएं ये 7 कच्ची चीजें