बीएफ के साथ पहली डेट बहुत स्पेशल होती है। हर कोई इस दिन अट्रेक्टिव दिखना चाहता है लेकिन खराब लाइफस्टाइल और सही केयर ना करना चेहरे को बेजान बना देती है। ऐसे में लड़कियां पार्लर का सहारा लेती है। ये बहुत खर्चीला साबित हो सकता है। ऐसे में यहां देखें इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए फेस पैक। जिसे लगाने के बाद चेहरा खिल उठेगा। साथ ही इसे खरीदने के लिए 5 रुपए से ज्यादा भी नहीं लगेंगे। तो चलिए जानते हैं इस फेस पैक के बारे में।

चेहरे को गोरा दिखाने के लिए फेस पैक

स्किन को गोरा और ग्लोइंग दिखाना है तो कॉफी पाउडर से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये हर घर में होती है। यदि नहीं भी है तो 5 रुपए तक छोटा पैकेट खरीदा जा सकता है। कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होती है। जो फेस को इंस्सेंट ग्लो देने के साथ चमकदार और मुलायम बनाते हैं।

कॉफी पाउडर पेस पैक कैसे बनाते हैं?

  • कॉफी पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • शहद – 1 छोटा चम्मच
  • दही – 1 छोटा चम्मच 
  •  दूध – 1 छोटा चम्मच

गोरेपन के लिए चेहरे पर कॉफी फेस पैक कैसे लगाएं ?

एक कटोरी में कॉफी पाउडर, शहद और दही (या दूध) डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छे से पेस्ट जैसा बना लें। फिर अपना चेहरा साफ कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से फेस पर पैक लगाते हुए मसाज करें। 15 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरा धो लें। याद रखें कि आपको यह फ़ेस पैक हफ़्ते में दो बार ही लगाना है। जब भी आप इस फेस पैक का इस्तेमाल करें, तो पहले अपना चेहरा पानी से धो लें। उसके बाद ही इसे लगाएं। इससे आपको फर्क दिखेगा।

कॉफी फेस पैक के फायदे

इस फेस पैक को लगाने से चेहरे पर चमक आती है। स्किन पर जमी डेड शेल्स निकल जाती हैं। डार्क सर्कल्स और पिग्मेंटेशन कम होने की संभावना होती है। त्वचा को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं। कम से कम वीक में दो बार इस्तेमाल करने पर अच्छे नतीजे दिखाई देंगे।

नोट- कोई भी फेस पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लें। यदि एलर्जी है तो बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें।