- Home
- Lifestyle
- Health
- सिंगापुर और हांगकांग कोरोना के नए वैरिएंट का कहर, जानें LF.7 और NB.1.8 के लक्षण और खतरा
सिंगापुर और हांगकांग कोरोना के नए वैरिएंट का कहर, जानें LF.7 और NB.1.8 के लक्षण और खतरा
COVID-19 UPDATE: सिंगापुर, हांगकांग और थाइलैंड में कोरोना के मामले में तेजी आई है। इसके साथ ही एशिया के कई हिस्सों में भी केसेज बढ़ गए हैं। भारत में भी कोविड के मामले सामने आने लगे हैं। आइए जानते हैं कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में डिटेल्स से।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कोरोना के नए वैरिएंट LF.7 और NB.1.8 की वजह से मामलों में तेजी से उछाल आया है। सिंगापुर और हांगकांग में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। थाइलैंड में भी स्थिति चिंताजनक हो रही है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं।
क्या है नया वैरिएंट
नए केस के बढ़ोतरी के पीछे दो नए कोविड सबवैरिएंट्स – LF.7 और NB.1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है, जो Omicron के JN.1 वेरिएंट की संतति (descendants) हैं।
क्यों बढ़ रहे हैं कोविड केस?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इन नए वेरिएंट्स के मामले इसलिए तेज़ी से बढ़ रहे हैं क्योंकि इनकी संक्रामकता (Transmissibility) ज्यादा है। पुरानी इम्युनिटी कमजोर हो रही है। लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क पहनना या दूरी बनाना छोड़ दिया है। इसके साथ ही मौसमी बदलाव भी संक्रमण को बढ़ावा दे सकते हैं
सिंगापुर में नए वैरिएंट्स का प्रकोप
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 'वर्तमान में LF.7 और NB.1.8 वेरिएंट, देश में सामने आ रहे कुल मामलों के दो-तिहाई से अधिक हिस्से के लिए जिम्मेदार हैं।' सिंगापुर में 3 मई 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान संक्रमणों में 28% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। वहीं हांगकांग में टेस्ट पॉज़िटिविटी दर 6.21% से बढ़कर 13.66% तक पहुंच गई जो संक्रमण की तेजी को दिखाता है। भारत सहित अन्य देश भी इन वेरिएंट्स की निगरानी कर रहे हैं।
वैक्सीन कितना प्रभावी है?
मौजूदा वैक्सीन विशेष रूप से बूस्टर डोज़ अब भी गंभीर बीमारी और मृत्यु से अच्छी सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। हालांकि, शुरुआती रिपोर्टें बताती हैं कि LF.7 और NB.1.8 कुछ हद तक वैक्सीन की प्रभावशीलता को घटा सकते हैं, जिससे ब्रेकथ्रू इंफेक्शन हो रहे हैं। WHO vs इन वेरिएंट्स को ‘Variants Under Monitoring (VUM)’ की केटेगरी में रखा है, यानी अभी ये वैश्विक खतरा नहीं हैं, लेकिन इन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
LF.7 और NB.1.8 वेरिएंट के लक्षण क्या हैं?
अब तक के मामलों में Omicron वेरिएंट की तरह ही इनके लक्षण देखे गए हैं।
गले में खराश
हल्की खांसी
बुखार
थकावट
सिरदर्द
शरीर में दर्द
कभी-कभी मितली या उल्टी
किन्हें ज्यादा खतरा है?
बुजुर्ग लोग
पहले से बीमार व्यक्ति (डायबिटीज, हृदय रोग, अस्थमा आदि)
कमजोर इम्युनिटी वाले लोग
क्या करें और क्या न करें?
भीड़भाड़ में मास्क पहनें
लक्षण होने पर बाहर न जाएं
क्या करें और क्या न करें?
भीड़भाड़ में मास्क पहनें
लक्षण होने पर बाहर न जाएं
हाथ धोते रहें
वैक्सीन बूस्टर न टालें
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
हल्के लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें
हेल्दी डाइट और भरपूर नींद लें
अफवाहों पर भरोसा न करें