सार

भारत में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं, कई राज्यों में नए केस सामने आए हैं। दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। ओमिक्रोन के नए वैरिएंट JN.1 चिंता का विषय बन रहे हैं।

कोरोना ने फिर से भारत की रुख मोड़ लिया है, देश में तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, शुक्रवार को यानी 23 मई को गुजरात में 20 केस सामने आए थे, वहीं यूपी में 4, बेंगलुरु में 9 महीने के शिशु को कोरोना पॉजिटिव निकला है, हरियाणा में 5, इस तरह अब तक पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या देखी जाए तो अब तक कुल 312 केस एक्टिव है, वहीं इससे दो मौत भी हो चुकी है। भारत के अलावा कोरोना के केस तेजी से चीन, थाईलैंड, पाकिस्तान और सिंगापुर जैसे देशों में तेजी से बढ़ रहे हैं।

बात करें राजधानी दिल्ली की तो सरकार ने यहां के सभी अस्पतालों के लिए निर्देश जारी कर दिया है, कि वे बेड, ऑक्सीजन, दवाई और वैक्सीन का भरपूर व्यवस्था रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर खुद भी इस्तेमाल किया जा सके और दूसरे को सप्लाई दे सके। साथ ही अगर किसी को टेस्ट पॉजिटिव आए तो सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए नायक अस्पताल भेज दिया जाए। इसके अलावा यह भी निर्देश में कहा गया है कि सभी संस्थानों को अपनी डेली रिपोर्ट दिल्ली हेल्थ डेटा पोर्टल पर डेली अपडेट करना होगा।

देश में ये हैं कोरोना के हाल

  1. गुजरात: गुजरात की बात करें तो अब तक यहां से कुल 40 केस आ चुके हैं, जिसमें 33 केस एक्टिव है। 
  2. दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया है कि गुरुवार तक यहां 23 केस सानने आए हैं। 
  3. गाजियाबाद:  यूपी के गाजियाबाद शहर में 4 नए मरीजों की पुष्टि की है, जिसमें 3 को आइसोलेशन पर रखा गया है, तो वहीं एक मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया है। 
  4. हरियाणा: दिल्ली से सटे हरियाणा का बात करें तो यहां 5 मरीज की कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है।
  5. केरल: मई में केरल में सबसे ज्यादा 273 मरीज संक्रमित मिले हैं। 
  6. कर्नाटक: कर्नाटक में अब तक 35 लोग कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। 

ये है कोरोना के नए JN.1 वैरिएंट

इस बार कोरोना के लिए ओमिक्रोन के नए वैरिएंट JN.1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 देश में तेजी से फैल रहे हैं। जांच में अभी तक ये पता नहीं चला है कि ये नए वैरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक या फिर ये तेज से फैलता है। कह जा रहा है कि JN.1, ओमिक्रॉन के BA2.86 का एक स्ट्रेन है। इस वेरिएंट को पहली बार 2023 में पाया गया था, World Health Orgnization ने इस वेरिएंट को वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' घोषित किया है। इस वैरिएंट में करीब 30 म्यूटेशन है, जो शरीर के इम्यूनिटी को कमजोर बनाती है और यह अन्य से अधिक तेजी से फैलती है।