Celebrity Skincare Tips: दिवाली पर ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं? तृप्ति डिमरी, श्रद्धा कपूर और पलक तिवारी की स्किन केयर रूटीन अपनाएं। जानिए कैसे सेलिब्रिटीज अपनी त्वचा को नैचुरली ग्लोइंग और हेल्दी रखती हैं।

Diwali skincare tips: ध्यान न देने पर फेस का ग्लो मानो खो सा जाता है। रोजाना सिर्फ 10 मिनट ध्यान देने पर स्किन चमकने लगती है। फेस्टिवल पास आने वाला है। ऐसे में हर महिलाएं खुद को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं। अगर आप भी फेस्टिवल में ग्लोइंग स्किन चाहती हैं, तो सेलिब्रिटीज के कुछ आसान स्किन केयर टिप्स अपना सकती हैं। जानिए आखिर क्या हैं वो सिंपल स्किन केयर टिप्स, जो आपका चेहरा चमकाने में मदद करेंगे।

श्रद्धा कपूर का स्किन केयर रूटीन

View post on Instagram

श्रद्धा कपूर की स्किन सेंसिटिव है इसलिए वह अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए कोई भी फैंसी तरीका नहीं अपनाती। श्रद्धा कपूर चेहरे को दिन में दो बार धोती हैं और फिर मॉइश्चराइज करती हैं। श्रद्धा खूब सारा पानी पीती है और उसके साथ ही घर का बना सिंपल खाना खाती हैं। ऐसा करने से उनकी स्किन में ना तो एक्ने की समस्या होती है और ना ही त्वचा रूखी रहती है। श्रद्धा कपूर बिना सनस्क्रीन के बाहर नहीं निकलती। आप भी दिवाली के लिए एक्ट्रेस के स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर सकते हैं।

और पढ़ें: Intermittent Fasting से आलिया भट्ट से सारा तक ने किया वेट लॉस, डॉक्टर ने बताया कितना है सही?

तृत्ति डिमरी कैसे करती हैं स्किन केयर?

View post on Instagram

तृप्ति डिमरी स्किन केयर के लिए कोई भी समझौता नहीं करती। वह सुबह उठकर चेहरे को क्लींजर की मदद से साफ करती हैं। इसके बाद मॉइश्चराइज करती हैं। तृप्ति मानती है कि सिर्फ महंगे प्रोडक्ट लगाने के बजाय स्किन को अंदर से नरिश करें। रोजाना खूब सारा पानी पिएं और रात में जल्दी खाना खाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन धीरे-धीरे ग्लो करने लगेगी। चेहरे की चमक के लिए एक्ट्रेस विटामिन सी सीरम लगाना बिल्कुल नहीं भूलती हैं।

और पढ़ें: बुढ़ापे में भी दांतों की चमक और मजबूती रहेगी बरकार, फिटकरी और लॉन्ग से बनाएं माउथ फ्रेशनर

ऐसे ग्लोइंग स्किन रखती हैं पलक तिवारी

View post on Instagram

पलक तिवारी अपनी स्किन केयर के लिए घरेलू नुस्खे के बजाय प्रोफेशनल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।फेस को मुंहासे से बचने के लिए सैलिसिलिक एसिड के साथ ही नियासिनमाइड और ज़िंक का इस्तेमाल करती है। धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन और चेहरे को नमी देने के लिए मॉइश्चराइजर लगाती हैं। पलक तिवारी हर दूसरे दिन चेहरे पर मास्क जरूर लगती हैं ताकि चेहरा हाइड्रेट रहे। फेस को स्पॉट से बचाने क लिए बेकिंग सोडा भी लगती हैं, जिससे एक्ने की समस्या से राहत मिले।