सार

विश्व कैंसर दिवस 2025 पर जानें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के कैंसर ट्रीटमेंट से जुड़े साइड इफेक्ट्स। हिना खान, छवि मित्तल और महिमा चौधरी के अनुभव, हेयर लॉस, म्यूकोसाइटिस और मानसिक आघात के बारे में विस्तार से पढ़ें।

 

हेल्थ डेस्क: 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है। हर साल इस दिन को मनाने का लक्ष्य लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर लोगों को बॉलीवुड सेलेब्स के हैप्पी और सेड मूवमेंट के बारे में जानकारी मिलती रहती है। साल 2024 में हिना खान की ब्रेस्ट कैंसर न्यूज ने फैंस को हिला कर रख दिया।

हिना खान से लेकर एक्ट्रेस महिमा चौधरी तक कैंसर का दर्द झेल चुके हैं। ये सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया में कैंसर से होने वाली दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट्स के बारे में अक्सर बात करते दिख जाते हैं। खास दिन पर आप भी एक्ट्रेस की मुंह जुबानी कैंसर ट्रीटमेंट्स के साइड इफेक्ट्स के बारे जानें और लोगों को इस बीमारी के बारे में अवेयर करें। 

कैंसर ट्रीटमेंट से हेयर लॉस

View post on Instagram
 

टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूब ब्लॉगर छवि मित्तल को साथ 2022 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक नहीं बल्कि कैंसर ट्रीटमेंट के कई साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया।

मूड स्विंग्स के साथ ही ड्राई स्किन की समस्या से छवि परेशाना हो गई थीं। साथ ही उनके काफी हद तक बाल भी झड़ गए। छवि बताती है कि उनका वेट भी कई बार घटा और बढ़ा। एक इंटरव्यू के दौरान छवि ने कहा था कि कैंसर से लड़ते-लड़ते मेरे बाल झड़ गए। एक महिला को उसके बालों से बहुत प्यार होता है। छवि ट्रीटमेंट के दौरान मजबूती से खड़ी रहीं और बिना अपना आपा खोए कैंसर से जंग जीकी। छवि के मुताबिक उन्हें अगले 10 साल तक कैंसर संबंधित ट्रीटमेंट लेना पड़ेगा।

World Cancer Day 2025: फेफड़ों का कैंसर कितना खतरनाक? जानें बचाव और उपाय

कैंसर ट्रीटमेंट से म्यूकोसाइटिस की समस्या

View post on Instagram
 

एक्ट्रेस हीना खान को कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान म्यूकोसाइटिस की समस्या हो गई थी। मुंह गले या फिर म्यूकस मेंब्रेन के आसपास छाले और सूजन की समस्या हो जाती है। जब कैंसर के पेशेंट को कीमोथेरेपी या रेडियोथैरेपी दी जाती है तो म्यूकसाइटिस जैसे साइड इफेक्ट्स दिखना आम बात होती है। इस स्थिति के कारण व्यक्ति को बोलने में दिक्कत होती है। साथ ही खाना खाने में कठिनाई महसूस होती है। कई बार वायरस और बैक्टीरिया के संक्रमण से भी म्यूकोसाइटिस हो जाता है।

महिला चौधरी हुआ मेंटल ट्रॉमा

महिमा चौधरी को कैंसर हो जाने के बाद उन्हें मेंटल ट्रॉमा से गुजरना पड़ा। महिमा खुद बताती हैं कि उन्होंने ट्रीटमेंट के दौरान अपने घरवालों को कैंसर की जानकारी नहीं दी थी। अनुपम खेर से एक वीडियो शूट के दौरान उन्होंने कैंसर की बात बताई। तब उनकी फैमिली को पता चला। कई बार कैंसर पेशेंट ट्रीटमेंट के दौरान खुद को अकेला महसूस करते हैं और बातें शेयर नहीं करते।

और पढ़ें: कब तक करा सकते हैं एग फ्रीज, जान लें कितने साल तक रहते हैं सुरक्षित?