Anti aging drugs side effects: एंटी-एजिंग दवाओं से जुड़े सवाल शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उठ रहे हैं। क्या वाकई ये दवाएं जानलेवा हो सकती हैं? जानें इन दवाओं और हार्ट अटैक के बीच क्या संबंध है।
Anti Aging Drugs and heart disease : बढ़ती उम्र की रफ्तार को ब्रेक लगाने के लिए आज से नहीं बल्कि सदियों से उपाय किए जा रहे है। फर्क सिर्फ इतना है कि पहले लोग प्राकृतिक तरीकों से त्वचा को जवां बनाए रखने का जतन करते थे। वहीं अब एंटी एजिंग दवाओं ने उनकी जगह ले ली है।
42 साल की एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की कार्डियक अरेस्ट से मौत के बाद एंटी एजिंग दवाओं के मामले ने तूल पकड़ लिया है। हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या सच में शेफाली की जान एंटी एजिंग दवाओं ने ली? क्या उम्र की रफ्तार को रोकने वाली दवाएं जान भी ले सकती हैं? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
क्या होती हैं एंटी एजिंग दवाएं?
एंटी एजिंग दवाएं बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करती हैं। ये त्वचा में पड़ने वाली झुर्रियों, धब्बों आदि से छुटकारा दिलाती हैं। बोटॉक्स, फिलर्स, लेजर ट्रीटमेंट और अन्य चिकित्सा प्रक्रियाएं एंटी एजिंग ट्रीटमेंट में अपनाएं जाते हैं।
विटामिन C और ग्लूटाथियोन कैसे करते हैं काम?
शेफाली के घर से पुलिस को विटामिन सी के इंजेक्शन और ग्लूटाथियोन मिला। विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है जो त्वचा की बढ़ती उम्र को रोकने का काम करता है। साथ ही काले धब्बों और झुर्रियों को कम करता है। वहीं ग्लूटाथियोन कुदरती रूप से कोशिकाओं में पाया जाने वाला एक एंटीऑक्सीडेंट है। इसकी मदद से त्वचा में निखार आता है और झुर्रिया भी कम होने लगती हैं। डॉक्टर्स की मानें तो ग्लूटाथियोन लेने से जानलेवा एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकता है। यानी हर किसी को एंटी-एजिंग दवाएं सूट नहीं करती हैं।
रिवर्स एजिंग क्या होती है?
जब व्यक्ति बढ़ती उम्र में भी जवान दिखे तो इसे रिवर्स एजिंग कहते हैं। रोजाना एंटी एजिंग दवाओं का सेवन कर लोग रिवर्स एजिंग की ओर आगे बढ़ना चाहते हैं।
अमेरिका के बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन खुद को जवां बनाए रखने के लिए हर साल 17 करोड़ रुपये खर्च करते हैं। रोजाना 40 से ज्यादा एंटी एजिंग सप्लीमेंट्स लेने वाले ब्रायन की उम्र 47 वर्ष है। डॉक्टर्स बताते हैं कि दवाओं के सेवन के कारण उनकी वर्तमान उम्र से बायोलॉजिकल उम्र कम बताई जाती है। इसी को रिवर्स एजिंग कहते हैं।
एंटी-एजिंग दवाओं से हार्ट को खतरा?
एंटी एजिंग दवाएं लेने वाले अमेरिका के बिजनेसमैन ब्रायन जॉनसन भले ही अपनी उम्र से कम दिखते हो लेकिन उन्हें भी एंटी-एजिंग दवाएं लेने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। ब्रायन बता चुके हैं कि उनका ब्लड शुगर लेवल गड़बड़ हो गया है और अक्सर अप-डाउन करता है। साथ ही हार्ट रेट असमान्य हो रहा है। अगर इन बातों पर ध्यान न दिया जाए भविष्य में जान को जोखिम भी हो सकता है। एंटी एजिंग दवाएं हार्ट वर्क पर दखल देती हैं।
प्रकृति के साथ रहने पर दिखने लगेंगे जवां
अमेरिका में रहने वाले डॉक्टर डेविड फर्मन खुद को अपनी वर्तमान उम्र से अधिक महसूस करते थे। शरीर में थकावट के साथ ही उन्हें अन्य समस्याएं भी थी। डेविड शहर से दूर प्रकृति के बीच गांव में बस गए। वहां पर उन्होंने फोन, टीवी, मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करना पूरी तरीके से बंद कर दिया। साथ ही घर का बना हेल्दी खाना शुरू किया। लगभग 3 साल बाद उन्होंने महसूस किया कि वह अपनी वर्तमान उम्र से 10 वर्ष कम महसूस कर रहे हैं। ये बात सिद्ध करती है कि आप प्रकृति के बीच जितना रहेंगे और हेल्दी डाइट लेंगे, बढ़ती उम्र में भी खुद को जवां महसूस करेंगे।