Winter Skin Care: सर्दी के मौसम में स्किन को सॉफ्ट रखना बहुत बड़ा टास्क होता है। स्किन ड्राई और फटे-फटे से नजर आते हैं। हम यहां पर 5 होममेड फेसपैक के बारे में बताएंगे जिसे यूज करने पर स्किन गुलाब से सॉफ्ट रहते हैं।
सर्दी का मौसम ठंडक और सुकून भरा होता है। लेकिन स्किन के लिए यह काफी बेदर्द होता है। स्किन पर ड्राइनेस, रूखापन और डलनेस नजर आती है। ठंडी हवा और नमी की कमी की वजह से त्वचा अपनी नैचुरल मॉइश्चर खोने लगती है। ऐसे में केमिकल प्रोडक्ट्स के बजाय घरेलू फेसपैक स्किन के लिए ज्यादा सुरक्षित और असरदार साबित होते हैं। आयुर्वेद और डर्मेटोलॉजिकल रिसर्च के मुताबिक, प्राकृतिक चीजें स्किन बैरियर को मजबूत करने के साथ-साथ गहराई से पोषण भी देती हैं। तो चलिए बताते हैं 5 ऐसे फेसपैक जिसे आप घर पर बना सकते हैं और यह स्किन को सुपर सॉफ्ट बनाता है।
शहद और मलाई फेसपैक
रिसर्च बताती है कि शहद में नेचुरल ह्यूमेक्टेंट गुण होते हैं, जो त्वचा में नमी लॉक करते हैं। वहीं मलाई में फैटी एसिड्स होते हैं, जो ड्राई स्किन को रिपेयर करते हैं। 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच मलाई मिलाकर 15 मिनट लगाएं, फिर गुनगुने पानी से धो लें।
दही और ओट्स फेसपैक
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को सॉफ्ट करता है और डेड स्किन हटाने में मदद करता है। ओट्स एक नेचुरल क्लींजर है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करता है। 2 चम्मच दही में 1 चम्मच पिसा ओट्स मिलाकर 10–15 मिनट लगाएं।
एलोवेरा और गुलाब जल फेसपैक
एलोवेरा जेल पर हुई कई स्टडीज़ में पाया गया है कि यह स्किन हीलिंग और हाइड्रेशन के लिए बेहद फायदेमंद है। गुलाब जल त्वचा को शांत करता है। 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे रात भर रहने दें। सुबह गुनगुने पानी से धो लें। स्किन पर सॉफ्टनेस पहले दिन से ही आप महसूस करने लगेंगी।
केला और शहद फेसपैक
केले में मौजूद विटामिन A, B और E स्किन को पोषण देते हैं और ड्राइनेस कम करते हैं। आधा मैश किया केला और 1 चम्मच शहद मिलाकर 15 मिनट तक लगाएं। फिर धो दें। एक दो यूज में आपको असर नजर आने लगेंगे।
और पढ़ें: Immunity Boosting Habits: ठंड में बार-बार बीमार पड़ते हैं? वजह नहीं, आदतें बदलें और देखें कमाल
बेसन और दूध फेसपैक
बेसन स्किन को नेचुरली साफ करता है और दूध में मौजूद प्रोटीन स्किन को मुलायम बनाता है। 1 चम्मच बेसन में जरूरत के अनुसार कच्चा दूध मिलाकर हल्का पेस्ट बनाएं। फिर इसे स्किन पर लगा लें। 15 मिनट बाद धो दें।
क्यों असरदार हैं घरेलू फेसपैक?
डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार, नेचुरल इंग्रेडिएंट्स स्किन के पीएच बैलेंस को बिगाड़े बिना उसे पोषण देते हैं। नियमित रूप से इन फेसपैक का इस्तेमाल करने से सर्दियों में भी स्किन सॉफ्ट, ग्लोइंग और हेल्दी बनी रहती है। हफ्ते में 2 बार फेसपैक लगाएं और बाद में मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ मानसून नहीं विंटर में भी होते हैं फंगल इंफेक्शन, इन 4 कारणों से फैलता है खतरा
