Celebrity Skincare Tips: बॉलीवुड स्टार्स की तरह ग्लोइंग स्किन चाहते हैं? जानिए दीपिका, आलिया और करीना जैसे सेलेब्स के 5 स्किनकेयर सीक्रेट्स जो देंगे आपको रेड कार्पेट रेडी ग्लो।

Karwa Chauth Skin Care Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी फ्लॉलेस, ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। लेकिन उनकी खूबसूरती सिर्फ जेनिटिक्स का कमाल नहीं, बल्कि पीछे उनके कंसीस्टेंट स्किनकेयर रूटीन होती है। जिससे उनके स्किन को पोषण, प्रोटेक्शन और फ्रेशनेस मिलती है। करवा चौथ पर अगर आप भी ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, तो आप भी बॉलीवुड डीवाज के 5 ब्यूटी हैबिट्स को फॉलो कर सकती हैं।

दीपिका पादुकोण का डबल क्लेंजिंग सीक्रेट

दीपिका पादुकोण का चेहरा हमेशा खिलता नजर आता है। अदाकारा अपने दिन की शुरुआत और रात का अंत डबल क्लेंजिंग से करती हैं। पहले वो मेकअप और धूल साफ करती हैं, फिर स्किन को गहराई से क्लीन करती हैं। इससे पोर्स क्लीन रहते हैं और स्किन हल्की, फ्रेश और नैचुरली ग्लोइंग लगती है।

आलिया का डेवी लुक का राज हाइड्रेशन

आलिया भट्ट अपनी स्किन को हमेशा हाइड्रेट रखती हैं। वो लाइटवेट मॉइस्चराइजर और हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल करती हैं। हाइड्रेशन से स्किन में एलास्टिसिटी बढ़ती है और नेचुरल ग्लो आता है। चाहे स्किन ऑयली हो या ड्राई, मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।

 

View post on Instagram
 

 

करीना कपूर का रोजाना सनस्क्रीन रूल

करीना कपूर खान बिना सनस्क्रीन के घर से बाहर नहीं निकलतीं। धूप हो या फिर बादल बेबो सनस्क्रीन लगाकर ही निकलती हैं। SPF त्वचा को यूवी डैमेज, पिग्मेंटेशन और प्रीमैच्योर एजिंग से बचाता है। वो इसे इंडोर लाइट्स के एक्सपोजर में भी लगाती हैं।

श्रद्धा का ग्लो मंत्र एक्सफोलिएशन

श्रद्धा कपूर हफ्ते में एक या दो बार जेंटल एक्सफोलिएशन करती हैं। इससे डेड स्किन हटती है और नई स्किन सामने आती है। सही मात्रा में एक्सफोलिएशन स्किन को स्मूथ और रेडिएंट बनाता है। ओवर-एक्सफोलिएशन से बचें, नहीं तो स्किन डैमेज हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: सास-बहू में बना रहेगा प्यार, करवा चौथ पर गिफ्ट करें नए पायल डिजाइन

 

View post on Instagram
 

 

जाह्नवी कपूर का रिलैक्सेशन रिचुअल फेस मास्क

जाह्नवी कपूर हफ्ते में कुछ बार हाइड्रेटिंग और ब्राइटनिंग मास्क लगाती हैं। मास्क त्वचा को न्यूट्रिएंट्स देते हैं और शूट या इवेंट से पहले स्किन को इंस्टेंट ग्लो देते हैं। स्किन टाइप के अनुसार मास्क चुनें, ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग, डल स्किन के लिए ब्राइटनिंग।

ज्यादातर एक्ट्रेस किसी ट्रेंड के पीछे भागने की बजाए अपने स्किन टाइप के मुताबिक ही रूटीन फॉलो करती हैं। रेगुलर इसे फॉलो करने से वो रेड कार्पेट जैसी ग्लोइंग स्किन पाती हैं। महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि सही रूटीन और नियमित केयर ही असली कुंजी है।

और पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने येलो साड़ी में बिखेरी खूबसूरती, डीप नेक ब्लाउज में दिखा गॉर्जियस लुक