कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, देश में 3807 एक्टिव केस और 28 मौतें हो चुकी हैं। केरल और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, कर्नाटक सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।

देश में कोरोना के हालत फिर से बिगड़ रही है। कोविड ने फिर से अपना रुख मोड़ लिया है और अब कोरोना के मामले की संख्या 3807 के पार पहुंच गई है। अब तक देश में 28 मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार 10 दिन में कोरोना के केस 15 गुना तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक केरल में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं, शुरू से लेकर अब तक यहां हर दिन कोरोना अलग रफ्तार से बढ़ रहा है। केरल के बाद महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं, यहां आज की बात करें तो अब तक यहां 506 एक्टिव मरीज हो गए हैं।

भारत में कोविड के एक्टिव केस और मौत

3807 केस के साथ-साथ कोरोना के मरीज के साथ देश में इससे जान गंवाने वालों की संख्या 28 हो गई है। देशभर में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत केरल और महाराष्ट्र में 7-7 है और यहीं सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस भी है। मात्र तीन दिन में ही 21 मौत हुई है, जिसमें 31 मई को बेंगलुरु में 63 साल के एक मरीज की जान कोरोना इलाज के दौरान चली गई है। बता दें कि मरीज ने कोरोना वैक्सीन की तीनों डोज ली थीं।

कर्नाटक सरकार ने जारी को कोविड एडवाइजरी

राज्य में तेजी से कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कर्नाटक सरकार ने राज्य में पब्लिक एडवाइजरी जारी की है, इस एडवाइजरी के तहत सरकार ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर अत्यधिक जरुरत होने पर जाने के लिए कहा है, साथ ही अगर भीड़-भाड़ वाली जगह पर जा रहे हैं, तो शारीरिक दूरी अवश्य बनाएं, साथ ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की अपील जनता से की है। इसके अलावा अगर किसी को बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द महसूस होने पर उसे वायरल या गैस समझकर नजरअंदाज न करें, ये कोविड-19 के संकेत हो सकते हैं। इसलिए कोरोना से खुद को और अपने आसपास के लोगों को बचाने के लिए कोरोना टेस्ट करवाएं और सरकार के एडवाइजरी को फॉलो करें। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस 238 हो चुके हैं।

ये हैं देश में कोरोना के हाल

कोविड-19 के एक्टिव केस-3807

कोविड-19 से मौत- 28 मौतें

  • केरल-1400
  • महाराष्ट्र-506
  • दिल्ली-436
  • गुजरात-320
  • उत्तर प्रदेश-149
  • कर्नाटक-238
  • प.बंगाल-287
  • तमिलनाडु-199
  • राजस्थान-62
  • हरियाणा-30