सार
Virat Kohli biscuit recipe: विराट कोहली को फिटनेस पसंद है, पर उनका दिल आज भी दिल्ली के स्ट्रीट फूड पर धड़कता है! जानिए उनका पसंदीदा ₹10 वाला मैरी बिस्किट स्नैक कैसे बनता है।
Virat Kohli Favorite Dish: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार खिलाड़ी विराट कोहली खाने पीने की भी बड़े शौकीन हैं। हालांकि, अब अपनी फिटनेस को लेकर विराट बहुत कॉन्शियस रहते हैं और बॉयल और ग्रिल फूड ही खाते हैं। खासकर वीगन डाइट उन्हें लेना पसंद हैं। लेकिन एक समय ऐसा था जब विराट कोहली दिल्ली की गलियों में घूम घूम कर छोले भटूरे से लेकर कसाटा आइसक्रीम तक खूब खाते थे और अगर विराट कोहली को दोबारा मौका मिले तो वह ₹10 के बिस्किट की यह रेसिपी भी जरूर ट्राई करना चाहेंगे। आइए आपको भी बताते हैं कैसे आप विराट कोहली की फेवरेट डिश को घर पर ही बना सकते हैं।
विराट कोहली की फेवरेट मैरी बिस्किट रेसिपी (Virat Kohli's favourite Marie biscuit recipe)
यूट्यूब पर Princess Kitchen n Story नाम से बने पेज पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया गया हैं। इसमें उन्होंने बताया है कि अगर उन्हें एक दिन उनकी मनपसंद चीज खाने का मौका मिले तो सबसे पहले वह सुबह उठकर मैरी बिस्किट से एक मजेदार क्रीम सैंडविच बनाएंगे, जिसे आप घर पर ही ₹10 के मैरी बिस्किट से तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
एक मैरी बिस्किट का पैकेट
1 कटोरी दूध की मलाई
- विराट कोहली का फेवरेट मैरी बिस्किट सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले 5-6 बिस्किट्स को एक प्लेट में रखें।
- अब ताजा दूध की मलाई को अच्छी तरह से फेंट कर इन बिस्किट के ऊपर लगाएं।
- ऊपर से एक-एक मैरी बिस्किट और रखें और इसके सैंडविच तैयार करें।
- इसे खाने से पहले आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें और फिर इन डिलीशियस और टेस्टी मैरी बिस्किट सैंडविच का लुत्फ उठाएं।
- छोले भटूरे से पनीर खुरचन तक विराट की फेवरेट डिश (Virat Kohli favorite dish)
एक समय था जब विराट कोहली को खाने पीने का बहुत शौक था और वह दिल्ली की हर गली में जाकर वहां के स्ट्रीट फूड को ट्राई करते थे। उन्हें राम के छोले भटूरे से लेकर पनीर खुरचन तक पसंद हैं और साथ ही घर का बना राजमा चावल तो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं। आज भी वह राजमा चावल खाते हैं, लेकिन छोले भटूरे और पनीर खुरचन जैसी डिशेज को अब अवॉइड करते हैं और ज्यादातर वीगन डाइट लेते हैं।