सार
वेलेंटाइन डे या चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को खुश करने के लिए डार्क, मिल्क, व्हाइट, सेमीस्वीट और अनस्वीटेंड चॉकलेट के बेहतरीन ऑप्शन चुनें। जानें कौन-सी चॉकलेट आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लिए बेस्ट रहेगी।
फूड डेस्क: चॉकलेट डे हो या फिर वेलेंटाइन डे, आप पार्टनर को खुश करने के लिए डिफरेंट टाइप की चॉकलेट खरीद सकते हैं। आपको मार्केट में एक नहीं बल्कि डिफरेंट टाइप की चॉकलेट मिल जाएंगी। आइए जानते हैं पार्टनर के लिए कैसी चॉकलेट बेस्ट रहेंगी।
चॉकलेट डे के लिए खरीदें डॉर्क चाकलेट
अगर आपकी पार्टनर चॉकलेट की बहुत शौकीन है तो उसे डॉर्क चॉकलेट खास मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं। डार्क चॉकलेट में मिल्क सॉलिड के साथ ही कोका 30 से 80 परसेंट की रेंज में होता है। आप चाहे तो कम परसेंट कोका की चॉकलेट खरीदें।
मिल्क चॉकलेट से गर्लफ्रेंड होगी खुश
मिल्क चॉकलेट में केवल 10 से 40 प्रतिशत तक ही कोका पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। डार्क चॉकलेट की तरह मिल्क चॉकेट का बिटर नहीं होता है। आपकी गर्लफ्रेंड को मिल्क फ्लेवर वाली चॉकलेट जरूर पसंद आएगी और वो दोगुना खुश हो जाएगी।
गाजर की बर्फी से सर्दी को कहें अलविदा, बनाएं मुंह में घुलने वाली यह मिठाई
व्हाइट चॉकलेट का डिलीसियस फ्लेवर
अगर आपकी गर्लफ्रेंड को चॉकलेट का खास फ्लेवर नहीं पसंद है तो बिना कोको वाली व्हाइट चॉकलेट खरीद सकते हैं। इसमें आपको स्मूथ वेनिला फ्लेवर मिल जाएगा। 55 परसेंट शुगर के साथ 15 परसेंट मिल्क सॉलिड्स का इस्तेमाल किया जाता है।
सेमीस्वीट चॉकलेट से बढ़ेगी मिठास
मार्केट में आपको आसानी से सेमीस्वीट चॉकलेट भी मिल जाएंगी जिनमें 35 परसेंट कोका सॉलिड का इस्तेमाल किया जाता है। इस चॉकलेट का ज्यादातर यूज बेकिंग में भी किया जाता है। आपकी गर्लफ्रेंड अगर चॉकलेट रेसिपी बनाना जानती है तो उसे व्हाइट चॉकलेट खूब पसंद आएगी।
अनस्वीटेंड चॉकलेट में भी आ जाएगी मिठास
अगर आपकी गर्लफ्रेंड को मिठा खाना पसंद नहीं है तो मार्केट में बिना शुगर वाली चॉकलेट भी मिल जाएंगी। ऐसी चॉकलेट में शुगर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। आप चाहे तो डिफरेंट टाइप के चॉकलेट को वेलेंटाइन के लिए गिफ्ट के तौर पर रख सकते हैं।
और पढ़ें: कोरियन स्टाइल में नॉर्मल नूडल्स को दें नया टेस्ट, जानें रेसिपी