कम कीमत के टमाटर को ऐसे कर लें स्टोर, सालभर मिलेगा स्वादिष्ट स्वाद
टमाटर की कीमतें गिर गई हैं। बाजार में कम दामों पर टमाटर मिल रहे हैं। कुछ जगहों पर तो किसान बाजार में ही टमाटर फेंक कर चले जा रहे हैं। लेकिन इस कम कीमत का फायदा हम उठा सकते हैं। कैसे, आइए जानते हैं...
| Published : Feb 22 2025, 12:35 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
)
सस्ते टमाटर का करें इस्तेमाल
किसान परेशान, टमाटर ₹5 किलो। कीमतें फिर बढ़ेंगी, कम दामों का फायदा उठाएँ।
24
टमाटर को कर लें स्टोर
सस्ते टमाटर से पाउडर बनाएँ, महंगाई का असर कम करें। गर्मियों में टमाटर के रेट बढ़ जाते हैं। आप सिंपल ट्रिक की मदद से टमाटर का पाउडर बना सकते हैं। जानें बनाने की विधि।
34
टमाटर को सुखाएं
140 F पर सेट किए गए डिहाइड्रेटर में आप कटे टमाटर को सुखा सकती हैं। टमाटर सुखाकर, पीसकर पाउडर बनाएँ। हवा बंद डिब्बे में रखें, लंबे समय तक चलेगा।
44
गर्मियों में यूज करें टमाटर पाउडर
टमाटर पाउडर का उपयोग खाना बनाने, सुंदरता निखारने में करें। घर पर बनाएं गए टमाटर पाउडर का इस्तेमाल आप तब कर सकती हैं जब गर्मियों में टमाटर महंगे हो जाते हैं। पैसे बचाएं।