- Home
- Lifestyle
- Food
- Kitchen Hacks: छोटे किचन के लिए बड़े काम के ऑर्गेनाइजर्स, स्पेस की प्रॉब्लम होगी सॉल्व
Kitchen Hacks: छोटे किचन के लिए बड़े काम के ऑर्गेनाइजर्स, स्पेस की प्रॉब्लम होगी सॉल्व
Organiser For Small Kitchen: छोटा किचन हो तो बर्तनों और ग्रोसरी को सही जगह पर रखना एक चुनौती बन जाता है। छोटी जगह में हर चीज को व्यवस्थित करना मुश्किल लगता है। ऐसे में स्मार्ट ऑर्गेनाइजर्स आपके छोटे किचन को व्यवस्थित बनाते हुए स्टाइलिश लुक देते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

आजकल मार्केट में कई तरह के किचन ऑर्गेनाइजर्स उपलब्ध हैं जो कम जगह में ज्यादा सामान रखने की सुविधा देते हैं। ये न सिर्फ काम आसान बनाते हैं बल्कि किचन को मॉडर्न और साफ-सुथरा भी दिखाते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपयोगी ऑर्गेनाइजर्स के बारे में, जो आपके छोटे किचन के लिए परफेक्ट हैं।
वॉल एंड फ्रिज माउंटेड रैक
अगर किचन में जगह कम है तो वॉल स्पेस का उपयोग करें। वॉल माउंटेड रैक में आप मसाले, जार और छोटे बर्तन आसानी से रख सकते हैं। इससे काउंटरटॉप पर भीड़ नहीं होगी और किचन साफ-सुथरा लगेगा। फ्रिज पर चिपकाने वाले रैक आ गए हैं। आप फ्रिज पर भी मसाले या फिर सॉस की बोतल रख सकते हैं। दाम की बात करें तो 500 के अंदर ऐसे ऑर्गनाइजर आ जाएंगे।
मल्टी-टियर (3 लेयर) स्टैंड
अगर आपका किचन छोटा है, तो मल्टी टियर स्टैंड भी बड़े काम का है। आप इसे काउंटर टॉप पर या रैंक के अंदर रख सकते हैं। इसके ऊपर मसालों के डिब्बे आसानी से एक के ऊपर एक रख कर किचन को खूबसूरत बना सकते हैं। इससे स्पेस भी नजर आएगा। लेयर डिजाइन होने की वजह से इसमें एक ही जगह पर ज्यादा सामान व्यवस्थित किया जा सकता है और सब कुछ आसानी से विजिबल रहता है।
हैंगिग हुक
आजकल इस तरह का स्मार्ट हुक बहुत ट्रेंड में हैं। इसे आप रैक के नीचे लगाकर इसमें प्लेट या फिर कप लटका सकते हैं। इससे किचन को स्मार्ट लुक मिलता है और स्पेस भी बचता है। इस तरह के हुक आपको 200 से मिलने शुरू हो जाते हैं।
मल्टी स्टोरेज ग्रेन बॉक्स
यह ऑर्गेनाइजर बेहद काम का है। इसमें छह अलग-अलग खाने बने होते हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के अनाज आसानी से स्टोर किए जा सकते हैं। यह अकेले कई डिब्बों का काम कर देता है और किचन में काफी स्पेस बचाता है। कीमत की बात करें तो यह लगभग 1500 रुपये से शुरू होकर 5000 रुपये तक मौजूद हैं।
मल्टी स्टोरेज स्टैंड
इस तरह के स्टैंड आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इनमें मल्टीपल स्टोरेज सेक्शन होते हैं, जिनमें आप सब्जियां और फल आसानी से रख सकते हैं। उपयोग न होने पर इन्हें फोल्ड या क्लोज करके स्पेस बचाया जा सकता है। साथ ही, इन्हें आसानी से इधर-उधर ले जाना भी बेहद आसान है।
फ्रीज में रखने के लिए स्टोरेज बॉक्स
आप फ्रिज में रखने के लिए स्टोरेज बॉक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे न केवल फ्रिज का स्पेस बचेगा बल्कि आप फल, सब्जियां और अन्य चीजें एक के ऊपर एक सलीके से रख पाएंगी।