- Home
- Lifestyle
- Food
- Ambani School नहीं 5-Star होटल है,मिलता ऐसा खाना जो हर पेरेंट्स को करेगा इंप्रेस
Ambani School नहीं 5-Star होटल है,मिलता ऐसा खाना जो हर पेरेंट्स को करेगा इंप्रेस
Dhirubhai Ambani International School Facts: भारत का सबसे महंगा स्कूल, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, न केवल अपनी लाखों की फीस बल्कि 5-स्टार खाने और सेलेब्रिटी बच्चों की पढ़ाई के लिए भी मशहूर है। जानिए इसके मेन्यू और डाइट प्लान की खास बातें।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

भारत का सबसे महंगा स्कूल (Most Expensive School in India)
धीरूभाई अंबानी स्कूल की फीस ( Dhirubhai Ambani International School yearly fees)
यह स्कूल अपनी बेहतरीन शिक्षा के लिए जाना जाता है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के इस स्कूल की फीस लाखों में हैं। यहां पर करीना कपूर से लेकर शाहरूख खान के बच्चे पढ़ते हैं। ये स्कूल पढ़ाई के साथ खाने के लिए जाना जाता है। जानकर हैरान होगी, स्कूल में बच्चों के खाने का मेन्यू फेमस शेफ संजीव कुमार ने बनाया है।
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का फाइव स्टार खाना (Dhirubhai Ambani International School Menu)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को वहीं लंच और ब्रेकफास्ट मिलता है। कैंटीन का मेन्यू किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं है। यहां पर बच्चों की सेहत का पूरा ध्यान रखा जाता है।
डाइट प्लान के अनुसार दिया जाता है खाना (Diet Plan for Lunch)
मेन्यू में बच्चों के स्वास्थ्य का ख़ास ख़्याल रखा जाता है। पौष्टिकता विशेषज्ञ पहले से ही डाइट प्लान बनाते हैं, उसी के हिसाब से खाना बनता है। बच्चों को विटामिन, आयरन और सभी पोषक तत्वों से भरपूर खाना मिलता है।
बच्चों के लिए हैवी ब्रेकफास्ट और लंच (Heavy Breakfast & lunch for kids)
बच्चों को सभी ज़रूरी पोषक तत्व मिलें, इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। लंच हल्का हैवी होता है ताकि बच्चों का पेट भरा रहे और वो जंक फूड खाने से बचे। वहीं, लंच में उन्हें दाल-चावल, सब्जी रोटी सर्व की जाती है। ये दिन और डाइट प्लान के हिसाब से अलग हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं खाना बनाने के लिए ताजी सब्जियां लाईं जाती हैं।