Moist Coffee: बारिश के मौसम में जमी हुई कॉफी को फेंकने की जरूरत नहीं। जानिए कैसे सॉलिड कॉफी को रीयूज करें – चेहरे के स्क्रबर से लेकर रूम फ्रेशनर और उर्वरक तक।

Moist Coffee Simple Hacks: बारिश के मौसम में कॉफी पाउडर या मिल्क पाउडर को सुरक्षित रखना बेहद कठिन काम होता है। अगर हल्की-सी भी हवा पाउडर में पहुंच जाती है तो यह सॉलिड रूप ले लेती है। अगर आपके किचन की काफी जम गई है तो आप कुछ सिंपल हैक अपनाकर इसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। आईए जानते हैं सीलन में जमी हुई काफी को दोबारा कैसे इस्तेमाल करें।

कॉफी लिक्विड बनाकर करें रीयूज

अगर कांच की शीशी में रखी हुई कॉफी जम गई है तो आप आसान तरीके से उसका दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। भले ही बारिश के मौसम में कॉफी जम जाए लेकिन यह खराब नहीं होती है। अगर आप इसे दोबारा इस्तेमाल कर कॉफी बनाएंगे तो काफी के स्वाद में भी कोई फर्क नहीं आएगा। सबसे पहले गर्म पानी को शीशी के अंदर डालें। अब इसे कुछ देर तक रखा रहने दें। आप देखेंगे कि कुछ समय बाद सॉलिड कॉफी लिक्विड में चेंज हो गई है। जब शीशी ठंडी हो जाए तो इसे फ्रिज में रख दें। आपका जब भी मन हो हो या कोल्ड कॉफी बनाना हो तो इस लिक्विड कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके स्वाद आपको एनर्जेटिक महसूस कराएगा।

स्क्रबर का काम करेगी जमी कॉफी

आप चाहे तो सॉलिड कॉफी को स्क्रबर की तरह चेहरे में इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर बची हुई काफी कम मात्रा में है तो इसे फेंके नहीं बल्कि लोशन में मिलाकर चेहरे में हल्के हाथों से लगाएं। ऐसा करने से आपका चेहरा भी साफ हो जाएगा और बची हुई काफी भी इस्तेमाल हो जाएगी।

सॉलिड कॉफी को डालें पेड़ों में 

कॉफी के बचे हुए अवशेषों को उर्वरक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर सॉलिड कॉफी महीनों से किचन में रखी है तो उसे फेंके नहीं बल्कि घर के गमलों में डाल दें। इससे आपके पेड़ों को पोषण मिलेगा और कॉफी बर्बाद भी नहीं होगी। 

कॉफी रूम फ्रेशनर की तरह करें इस्तेमाल

अगर कमरे से सीलन या फिर सिगरेट की बदबू आ रही है तो आप सॉलिड कॉफी में थोड़ा सा पानी डालकर इसे रूम फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से कमरे की बदबू दूर होगी और बची हुई काफी भी आसानी से इस्तेमाल हो जाएगी।