सार
Kacha Kela Kabab Recipe in Hindi: शाम के नाश्ते के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं? कच्चे केले के कबाब बनाएं! ये रेसिपी आसान है और स्वाद से भरपूर।
Kacha Kela Kabab Recipe in Hindi: अगर शाम को कुछ स्वादिष्ट और कुरकुरा खाने को मिल जाए तो इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। जब हम शाम को कुछ ऐसा खाते हैं तो हमारा मूड एकदम फ्रेश हो जाता है और हमें एक नया स्वाद भी अनुभव करने को मिलता है। ऐसे में आज का यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम आने वाला है जो हर दिन एक जैसी चीजें खाकर बोर हो गए हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर पर ही बड़ी आसानी से कच्चे केले के कबाब कैसे बनाकर खा सकते हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने का सबसे आसान तरीका।
ये भी पढ़ें- टमाटर लहसुन की चटनी छोड़, 2 मिनट में बनाएं रोस्टेड पेरू चटनी, चाट-चाट कर खा जाएंगे सब
कच्चे केले का कबाब बनाने की सामग्री
- कच्चे केले – 2 टुकड़े
- लंबा बारीक कटा प्याज – 1
- लहसुन – 4 से 5 कलियाँ
- काजू – 50 ग्राम
- हींग – एक चुटकी
- जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
- धनिया पाउडर – 1/2 चम्मच
- गरम मसाला – 1/2 चम्मच
- कश्मीरी लाल मिर्च – 1/2 चम्मच
- सत्तू पाउडर – 2 बड़े चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- घी – 5 बड़े चम्मच
ये भी पढ़ें- न खरीदें कद्दू-खरबूज के महंगे बीज, इन 3 तरीकों से घर पर ही सुखाकर करें तैयार
कच्चे केले का कबाब बनेन की विधि
- कच्चे केले के कबाब बनाने के लिए सबसे पहले केले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर उबाल लें। उबालने के लिए एक बर्तन में पानी लें, उसमें केले डालें और मध्यम आंच पर उबालें। इसे उबलने में करीब 7 से 10 मिनट का समय लगता है। केले को अच्छे से उबाल लें।
- एक पैन में 2 चम्मच घी डालें और फिर उसमें बारीक कटा प्याज डालें। इसमें 4 से 5 लहसुन की कलियाँ डालें और काजू को भून लें।
- उबले हुए केले को छीलकर उसका पेस्ट बना लें। बाद में तली हुई सब्जियों का अलग से पेस्ट बना लें।
- एक पैन में एक चम्मच घी डालें, उसमें हींग, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें, फिर पिसा हुआ केला डालें, तली हुई सब्जियों का पेस्ट भी मिला लें, थोड़ा भूनने के बाद सत्तू पाउडर डालें, आखिर में स्वादानुसार नमक डालें और सब कुछ अच्छी तरह मिल जाने तक भूनें।
- इसे कबाब का आकार दें और पैन में तल लें
- मिश्रण ठंडा होने के बाद कबाब को गोल चपटा आकार दें और पैन में घी डालकर तल लें।
ये भी पढ़ें- Easy egg puffs recipe for kids: बच्चों के लिए परफेक्ट स्नैक, घर पर बनाएं एग पफ रेसिपी