सार
Instant Bread Breakfast Recipe: सुबह-सुबह नाश्ते में क्या बनाएं इसे लेकर हमेशा कंफ्यूजन रहती है। सुबह के समय कुछ हेल्दी खाना जरूरी होता है और स्वाद का ख्याल रखना भी तो बनता है। ऐसे में रोज सुबह वही ब्रेड जैम या ब्रेड बटर खाने से क्यों दिन की शुरुआत की जाए, जबकि आप इस ब्रेड से पांच अलग-अलग प्रकार की रेसिपी बना सकते हैं और 2 मिनट में तैयार करके अपने दिन की शुरुआत हेल्दी और टेस्टी तरीके से कर सकते हैं। तो चलिए आप भी नोट कर लीजिए ब्रेड से बनने वाली 2 मिनट इंस्टेंट रेसिपी।
2 मिनट ब्रेड रोल
दो से तीन ब्रेड स्लाइस
रात की बची हुई सब्जी
तलने के लिए तेल
ऐसे बनाएं ब्रेड रोल
इंस्टेंट ब्रेड रोल बनाने के लिए अगर आपके पास रात की बची हुई कोई सूखी सब्जी या आलू की सब्जी है, तो इससे आप ब्रेड रोल बना सकते हैं। ब्रेड की दो स्लाइस को लेकर इन्हें पानी में भिगोएं, इसका पानी निचोड़ ले, बीच में थोड़ी सी स्टफिंग रखें और दूसरी ब्रेड लगाकर इसे रोल कर लें, इसे चाहे तो डीप फ्राई करें या एयर फ्राई करके नाश्ते में इसका लुत्फ उठाएं।
2 मिनट वेज चीज़ सैंडविच
दो चार ब्रेड स्लाइस
दो चीज़ स्लाइस
गाजर, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च जैसी सब्जी
हरी मिर्च धनिया की चटनी
ऐसे बनाएं वेज चीज़ सैंडविच
इंस्टेंट सैंडविच बनाने के लिए दो ब्रेड स्लाइस के ऊपर बटर लगाकर एक साइड हरी चटनी लगाएं। अपनी पसंद की कच्ची सब्जियों की स्टफिंग करें। ऊपर से एक चीज स्लाइस रखें, ब्रेड के दूसरे साइड पर टोमेटो केचअप या हरी चटनी लगाएं और इसे ग्रिल करके इसका सेवन करें।
2 मिनट में चीज़ गार्लिक ब्रेड
2 ब्रेड स्लाइस
1 चम्मच मक्खन
½ चम्मच लहसुन पेस्ट
2 चम्मच ग्रेटेड चीज़
चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो
ऐसे बनाएं चीज़ गार्लिक ब्रेड
ब्रेड स्लाइस पर मक्खन और लहसुन को कद्दूकस करके स्प्रेड करें। ऊपर से चीज़, चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो डालें। तवे पर 1 मिनट सेंकें या माइक्रोवेव में 30 सेकंड बेक करें और इसे नाश्ते में सर्व करें।
ये भी पढ़ें- बच्चों के लिए झटपट स्नैक्स: पनीर ब्रेड बॉल्स रेसिपी
2 मिनट ब्रेड पिज़्ज़ा
2 ब्रेड स्लाइस
2 चम्मच पिज्जा सॉस
½ कप मोज़ेरेला चीज़
¼ कप कटी हुई शिमला मिर्च, टमाटर और प्याज
चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो
ऐसे बनाएं ब्रेड पिज़्ज़ा
ब्रेड पर पिज़्ज़ा सॉस लगाएं। ऊपर से कटी हुई वेजिटेबल्स और चीज डालें। माइक्रोवेव में 1 मिनट या तवे पर ढक कर 2 मिनट तक बेक करें। आपका झटपट ब्रेड पिज़्ज़ा तैयार है।
2 मिनट में ब्रेड उपमा
2 ब्रेड स्लाइस (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
1 चम्मच तेल
½ चम्मच राई और करी पत्ता
1 प्याज
1 टमाटर
½ चम्मच हल्दी और लाल मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
ऐसे बनाएं ब्रेड उपमा
एक पैन में तेल गरम करें और राई, करी पत्ता, प्याज और टमाटर डालें। मसाले और ब्रेड के टुकड़े डालकर अच्छे से मिलाएं। 1 मिनट पकाएं और धनिया से गार्निश करें और गरमा-गरम सर्व करें।
और पढ़ें- ब्रेड पकोड़ा रेसिपी: ऐसे बनाएं बच्चों के लिए शाम का झटपट नाश्ता