सार
How to ripe papaya at home naturally: बाजार से केमिकल वाला पपीता लाने की जगह, कच्चे पपीते को घर पर ही पकाएं! केले, आलू, या गुड़ के साथ रखें और पाएं नेचुरल तरीके से पका हुआ मीठा पपीता।
5 Natural Ways To Ripe Papaya: पपीता खाना हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है, स्किन, ब्लड, हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है। लेकिन इन दिनों मार्केट में केमिकल वाले पपीते खूब आते हैं, जिन्हें केमिकल डालकर पकाया जाता है। ऐसे में बाजार का केमिकल से पका हुआ पपीता लाने की जगह आप कच्चे पपीते को ही घर में पका कर (how to ripe papaya at home naturally) इसका सेवन कर सकते हैं। यह नेचुरल तरीके से पकाया गया पपीता होता है, जो सेहत को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचता है। तो चलिए आपको बताते हैं पांच ऐसे तरीके जिससे आप पपीते को घर पर आसानी से पका सकते हैं।
पपीते को नेचुरली पकाने के 5 तरीके (5 Home hacks to ripen papaya)
केले के साथ रखें पपीता : कच्चे पपीते को पकाने के लिए आप इसे एक न्यूजपेपर में लपेट कर रखें। इसके बीच में एक दो पके हुए केले डालकर रेप करें। केले से निकलने वाली एथिलीन गैस पपीते को जल्दी पकाती है और पपीता दो-तीन दिन में ही बिल्कुल पक जाता है।
आलू के बीच में रखें पपीता : सेब-आलू जैसे फल और सब्जियां भी एथिलीन गैस रिलीज करते हैं। इन्हें पपीते के पास रखने से पपीता जल्दी पक जाता है और आपको उसे पकाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ता है।
धान या गेहूं की भूसी में दबा दें : अगर आप नेचुरल तरीके से पपीते को पकाना चाहते हैं और उसमें मिठास भी चाहते हैं, तो पपीते को धान या गेहूं की भूसी में दबाकर तो 2-3 दिन के लिए रख दें। इससे फल नेचुरली पक जाता है और मीठा नेचुरल फ्लेवर भी आता है।
गुड़ के पास रखें पपीता : गुड़ या ब्राउन शुगर जैसी मीठी चीजें भी नेचुरल गैस रिलीज करती हैं। उनके पास पपीते को रखने से ये जल्दी पक जाते हैं। आप एक पेपर टॉवल या न्यूजपेपर में रेप करके उसके पास गुड़ या ब्राउन शुगर रख सकते हैं।
हल्की धूप या गर्म जगह पर रखें पपीता : पपीते को पकाने के लिए आप इसे लपेटकर हल्की धूप में या किसी गर्म जगह पर भी रख सकते हैं। इससे यह जल्दी पक जाता है। आप चाहे तो पपीते को पकाने के लिए इसे बंद ओवन में भी रात भर के लिए छोड़ सकते हैं।