सार
Homemade Orange Fanta Recipe: गर्मियों में ठंडा-ठंडा फैंटा पीने का मन करे तो घर पर ही बनाएं नेचुरल ऑरेंज फैंटा। इंस्टाग्राम पर वायरल रेसिपी से जानें बनाने का आसान तरीका।
Orange Fanta Recipe In Hindi: गर्मियों के दिनों में कुछ ठंडा पीने को मिल जाए तो बॉडी एनर्जेटिक हो जाती है, इसलिए लोग घर से बाहर निकलते से ही कोल्ड ड्रिंक या सोडा पीते हैं। लेकिन सोडा से बनी हुई यह ड्रिंक अनहेल्दी होती है, क्योंकि इसमें शुगर, प्रिजर्वेटिव्स, आर्टिफिशियल कलर और फ्लेवर्स डाले जाते हैं। ऐसे में गर्मियों के दिनों में अगर आप नेचुरली कार्बोनेटेड ड्रिंक (Naturally Carbonated Drinks) बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं ऑरेंज फैंटा बनाने का तरीका, जिसे आप घर पर ही फ्रेश फ्रूट्स से तैयार कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही ऑरेंज फैंटा की रेसिपी (Orange Fanta recipe going viral on Instagram)
इंस्टाग्राम पर nehadeepakshah नाम से बने पेज पर नेचुरली कार्बोनेटेड ऑरेंज फैंटा बनाने की रेसिपी शेयर की गई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और 3.4 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी हेल्दी और टेस्टी ऑरेंज फैंटा बनाना चाहते हैं, तो यह रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए -
एक कांच का बड़ा जार
स्वाद अनुसार शहद (मिठास के लिए)
8 से 10 स्ट्रॉबेरी (ऑप्शनल)
अदरक का टुकड़ा 1 से 2 इंच
4 से 5 ताजा संतरे का रस
एक बड़ा चम्मच नींबू का रस
ये भी पढ़ें- How to Reuse Orange Peel: संतरे का छिलका नहीं है बेकार, साफ-सफाई में ऐसे करें इस्तेमाल
ऐसे बनाएं होममेड ऑरेंज फैंटा (How to make Homemade Orange Fanta)
- ऑरेंज फैंटा बनाने के लिए सबसे पहले एक कांच के बर्तन में शहद और दो गिलास पानी डालें।
- अब 8-10 स्ट्रॉबेरी को दो हिस्सों में काटकर रख लें।
- कांच के जार में स्ट्रॉबेरी और अदरक का टुकड़ा डालें।
- इसे मलमल के कपड़े से ढककर 3 दिन के लिए धूप में रखें।
- हर दिन इसे चलाते रहे, तीसरे दिन आप देखेंगे कि इसमें बबल्स आने लगेंगे।
- अब चार से पांच संतरे का फ्रेश जूस निकालकर इसे अलग रखें।
- फर्मेंटेड पानी को छान लें।
- इसमें ऑरेंज जूस मिलाएं, ऊपर से नींबू का रस डालें और 2 दिन तक और फर्मेंट करें।
- आपकी नेचुरली होममेड कार्बोनेटेड फैंटा ड्रिंक तैयार है। बेस्ट रिजल्ट के लिए इसे ठंडा सर्व करें।