सार

Baba Ramdev juice recipe: बाबा रामदेव का देसी जूस रेसिपी जानें! लौकी, तुलसी, और पुदीना से बना यह जूस कब्ज, वजन घटाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार है। इसे घर पर 10 मिनट में बनाएं और स्वस्थ रहें

फूड डेस्क। बच्चे हो या फिर बड़े शरीर को फिट रखना बेहद जरूरी है। आजकल लोग फिट रहने के लिए न जानें किन-किन चीजों का सेवन करते हैं। इनमें प्रोटीन से लेकर कीटो डाइट और भी बहुत कुछ शामिल है। खैर, ये लोगों की अपनी पसंद है लेकिन क्या आपने सोचा है पहले के जमाने में लोगों के पास न तो इतने साधन थे और चीजें बावजूद इसके वह खुद को स्वस्थ्य रखते थे। इतना ही नहीं, उन्हें बीमारियां भी न बराबर होती थीं। ऐसे में आप भी तरह-तरह डाइट प्लान अपनाकर देख चुके हैं तो बाबा रामदेव का ये देसी जूस जरूर पियें। जो आपको हेल्दी रखने के साथ बीमारियों भी बचाएगा। खास बात है इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट का वक्त लगेगा।

View post on Instagram
 

बाबा रामदेव की जूस रेसिपी

लौकी

तुलसी की पत्ती 

पुदीना पत्ता

धनिया पत्ता

काला नमक

नींबू का रस

ये भी पढ़ें- नमकीन या मीठा कौन सा दही खाना है फायदेमंद? ये कॉम्बिनेशन कर सकते हैं सत्यानाश

जूस बनाने का तरीका

सबसे पहले फ्रेश लौकी को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब एक ग्राइंडर में लौकी के साथ 5-6 तुलसी की पत्ती, 10 पुदीना पत्ती, थोड़ा सा धनिया पत्ता, नींबू का रस और काला नमक डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें। बस आपका जूस बनकर तैयार है। इसका सेवन आप हर सुबह कर सकते हैं। बाबा रामदेव वीडियो में बताते हैं, एक ग्लास से ज्यादा जूस नहीं पीना है।

लौकी का जूस पीने के फायदे

यदि आप लौकी का जूस अपने डाइट प्लान में शामिल करते हैं तो कब्ज, हैवी वेट की समस्या से निजात मिलेगा। ये ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के साथ यूरिन से जुड़ी समस्याएं भी खत्म कर देता है। पेट की दिक्कत है तो इसका सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा इन्युनिटी मजबूत बनाने में ये अहम रोल निभाता है।

ये भी पढ़ें- दूध सी सफेद और चांदी सी चमकने लगेगी स्किन, बस फॉलो करें बाबा रामदेव के 5 टिप्स

ये भी पढ़ें- पति से ज्यादा अगर कमाती है पत्नी तो पढ़ें समाज का एक चौंकाने वाला सच