Oven Cleaning Hack: अवन हो गया चिकट? 6 ईजी हैक्स से बनाएं नए जैसा
Oven Cleaning Hack: किचन में सबसे मुश्किल कामों में से एक है गंदे अवन की सफाई। ऑयल, मसाले और खाने के जले हुए दाग अवन में चिपक जाते हैं। इसे हटाना बहुत ही मुश्किल लगता है। लेकिन कुछ हैक्स आजमाकर आप इसे नए जैसा बना सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट
अवन में अगर चिकट जम गया है,सोडा और पानी का मेल बेस्ट रिजल्ट देगा। यह पुराना और असरदार तरीका है। एक कटोरी में बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अवन के अंदर चिपके हिस्सों पर लगाकर रातभर छोड़ दें। अगली सुबह गीले कपड़े से पोंछ लें। अवन चमक उठेगा।
सिरका और स्प्रे बोतल का जादू
सिरके की प्राकृतिक एसिडिटी चिकनाई और बदबू दोनों को दूर करती है। स्प्रे बोतल में आधा पानी और आधा सिरका भरें। इसके बाद अवन के अंदर अच्छी तरह स्प्रे करें। 20 मिनट बाद साफ कपड़े से पोंछ लें।
सॉल्ट और बेकिंग सोडा का कॉम्बिनेशन
अगर दाग ज्यादा जले हुए हैं तो नमक और बेकिंग सोडा दोनों का इस्तेमाल करें। नमक और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिलाएं और दागों पर छिड़क दें। गीले कपड़े से हल्का रगड़ें। दाग धीरे-धीरे ढीले होकर निकल जाएंगे।
नींबू और गर्म पानी की ट्रिक
नींबू का सिट्रिक एसिड जिद्दी दाग हटाने और बदबू खत्म करने में मदद करता है। अवन-सुरक्षित बर्तन में पानी भरें और उसमें नींबू के टुकड़े डालें। इसे 30 मिनट तक गर्म करें। फिर नरम कपड़े या स्पंज से अंदर की सतह को आसानी से पोंछ दें। इससे भी अवन साफ हो जाता है।
डिशवॉशिंग लिक्विड और गर्म पानी
अवन में हल्के दाग और ऑयली सतह के लिए यह एक आसान तरीका है। हल्के दाग और ऑयली सतह के लिए यह सबसे आसान तरीका है। एक स्प्रे बोतल में गर्म पानी और डिशवॉशिंग लिक्विड डालकर मिक्स करें।अवन के अंदर स्प्रे करें और 10 मिनट तक छोड़ दें। फिर गीले स्पंज से पोंछ लें।
किंग सोडा + सिरका फोम क्लीनिंग
यह कॉम्बिनेशन toughest दाग हटाने के लिए परफेक्ट है। पहले दागों पर बेकिंग सोडा छिड़क दें। फिर ऊपर से सिरका स्प्रे करें। झाग बनने लगेगा और गंदगी ढीली हो जाएगी। 20 मिनट बाद अच्छी तरह धो दें। अगर आप घरेलू उपाय नहीं करना चाहती हैं, तो मार्केट में बहुत सारे अवन क्लीनिंग प्रोडक्ट हैं, जिसे आप यूज कर सकती हैं। हालांकि वो केमिकल से भरपूर होते हैं, जो कभी-कभी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Silver Necklace Designs: गोल्ड-डायमंड से बेहतर और किफायती, ट्रेंडी सिल्वर नेकलेस के डिजाइंस