सार

बॉलीवुड में सलमान खान का अलग ही स्वैग है। उनके इस स्वैग का फैन कौन नहीं है। फिल्मों में जब वो एक्शन सीन्स करते हैं तो लोग उसे देखना काफी पसंद भी करते हैं। सलमान को भी आज के समय में एक्शन का स्टार माना जाता है। 

मुंबई. बॉलीवुड में सलमान खान का अलग ही स्वैग है। उनके इस स्वैग का फैन कौन नहीं है। फिल्मों में जब वो एक्शन सीन्स करते हैं तो लोग उसे देखना काफी पसंद भी करते हैं। सलमान को भी आज के समय में एक्शन का स्टार माना जाता है। उनकी इस खासियत को हर डायरेक्टर स्वीकार करता है। इसलिए जब भी कोई डायरेक्टर सलमान के पास अपनी फिल्म लेकर आता है तो वो इस बात का ध्यान में रखता है कि सलमान फैन क्या देखना पसंद करते हैं।

हॉलीवुड डायरेक्टर ने की तारीफ

भारतीय डायरेक्टर्स के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के डायरेक्टर जो रूसो ने भी हाल में यह बात स्वीकार की है कि सलमान खान के स्वैग का कोई भी तोड़ नहीं है। जो रूसो ने हाल में सलमान स्टारर 'दबंग' देखी और बयान जारी कर बताया कि वो उनके फैन हो गए हैं। जो रूसो ने 'दबंग' के बारे में बात करते हुए बताया है कि सलमान ग्रेट इंसान हैं। उन्होंने हाल में उनकी 'दबंग' देखी और वो उन्हें बहुत पसंद आई। इसका कैमरा वर्क कमाल का है। उन्हें हर एक एक्शन सीक्वेंस पसंद आए। उनकी परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार और एंटरटेनिंग है। वो स्क्रीन पर जादू करते हैं।

वर्कफ्रंट

गौरतलब है कि सलमान खान 'दबंग' सीरीज की अब तक तीन फिल्में बना चुके हैं, जिनमें से पहली दो सुपरहिट रही हैं। हालांकि, तीसरी फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पांस नहीं मिला था। अगर बात की जाए सलमान की आने वाली फिल्मों की तो वो 'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई', 'कभी ईद कभी दीवाली' और 'टाइगर 3' में एक्शन करते दिखेंगे।