सार
कोरोना के अन्य वेरिएंट की तुलना में ओमीक्रॉन में कई अलग लक्षण नजर आ रहे हैं। हाल ही में हुई स्टडी में खुलासा हुआ कि, इसमें मितली और भूख न लगना भी शामिल है।
हेल्थ डेस्क : पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) तेजी से फैल रहा है। भारत में भी ओमीक्रॉन का संक्रमण अपने पैर पसार रहा है। अभी तक देश में ओमिक्रॉन के 976 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना के नए वेरिएंट (new variant Omicron) को लेकर लगातार नई-नई स्टडी सामने आ रही हैं। हाल ही में हुई एक स्टडी में इसके नए लक्षणों का खुलासा हुआ है। आइए आपको बताते हैं, इसके नए लक्षण (symptoms) के बारे में...
ओमीक्रॉन का नया लक्षण
किंग्स कॉलेज लंदन में जेनेटिक एपिडेमियोलॉजी के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने ओमीक्रॉन के लक्षणों को लेकर खुलासा किया है, इस वेरिएंट में कई लोगों को मितली (Nausea) और भूख न लगना (Loss of appetite) भी सामने आ रहा है, जिसे ओमीक्रॉन का नया लक्षण माना जा रहा है। इसके अलावा प्रोफेसर ने बताया कि कई लोगों में मितली और भूख ना लगने के अलावा हल्का बुखार, गले में खराश और सिरदर्द जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं।
इन लोगों में मिले ओमीक्रॉन के नए लक्षण
प्रोफेसर टिम स्पेक्टर के मुताबिक मितली और भूख न लगना, ये लक्षण उन लोगों में मिले हैं जिन्होंने कोविड 19 वैक्सीन के दोनों डोज लग चुकी हैं। वहीं, कुछ लोगों ने बूस्टर डोज भी लगवा लिए हैं। इसका मतलब वैक्सीनेशन के बाद इस तरह के लक्षण देखने को मिले हैं।
ऐसे करें ओमीक्रॉन से बचाव
ओमीक्रॉन से बचाव का सबसे बड़ा और सबसे सरल तरीका यही है कि हम मास पॉपुलेशन के संपर्क में ना आए। ऐसी जगह जाने से बचे जहां पर ज्यादा लोग हो। ऐसे किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आएं, जो खुद या उसका कोई परिचित विदेश यात्रा से लौटा हो। बच्चों को कोविड वैक्सीन नहीं लगी है, ऐसे में उनमें ओमीक्रॉन का ज्यादा खतरा है, इसलिए बाहर जाते समय मास्क जरूर लगाएं और हाइजीन पर विशेष ध्यान दें।
ये भी पढे़ं- Omricron को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 50% संक्रमित मरीज पूरी तरह वैक्सीनेटेड
Omicron और Delta... दोनों में सबसे ज्यादा खतरनाक कौन? क्या हैं लक्षण... और देश में कितने हैं मामले