- Home
- World News
- कहीं रनवे से गुजरती है ट्रेन-कहीं प्लेन के लिए बंद करना पड़ता है फाटक, दुनिया के 8 अजीबोगरीब एयरपोर्ट
कहीं रनवे से गुजरती है ट्रेन-कहीं प्लेन के लिए बंद करना पड़ता है फाटक, दुनिया के 8 अजीबोगरीब एयरपोर्ट
World Most Dangerous Airports: आमतौर पर एयरपोर्ट शहर के बीचोबीच या फिर थोड़ा हटकर होते हैं। लेकिन दुनिया में कई ऐसे खतरनाक एयरपोर्ट भी हैं, जिनके बारे में सोचकर ही यात्रियों की रूह कांप उठती है। आपने कभी ऐसे एयरपोर्ट के बारे में सोचा है, जहां बीच रनवे से ट्रेन गुजरती हो, या फिर ठीक आपके सिर के उपर तेजी से प्लेन निकल जाए। लेकिन दुनिया में ऐसे खतरनाक एयरपोर्ट हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं, दुनिया के सबसे अजीबोगरीब और खतरनाक एयरपोर्ट के बारे में।
| Published : Jun 14 2022, 12:09 PM IST / Updated: Jun 22 2022, 10:31 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
गिसबोर्न एयरपोर्ट
कहां- न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के गिसबोर्न शहर में स्थित एयह एयरपोर्ट करीब 400 एकड़ में फैला हुआ है। इसे दुनिया का सबसे अजीबोगरीब एयरपोर्ट भी कहा जाता है। दरसअल, गिसबोर्न एयरपोर्ट के रनवे के बीच से रेलवे लाइन गुजरती है। यह रनवे 4297 फीट लंबा है। इस एयरपोर्ट पर तीन रनवे हैं, लेकिन मेन रनवे के बीच से कई बार ट्रेन गुजरती है। यहां ट्रेन और प्लेन दोनों को चलाने से पहले ट्रैफिक कंट्रोलर से परमिशन लेनी पड़ती है। यहां कई बार प्लेन को लैंडिंग के लिए इंतजार करना पड़ता है।
मैडिएरा एयरपोर्ट
कहां- पुर्तगाल
मैडिएरा एयरपोर्ट का नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है। ये एयरपोर्ट इसलिए भी बेहद खतरनाक है क्योंकि इसका रनवे बेहद छोटा है। इसके साथ ही यह रनवे पहाड़ी इलाके में स्थित है, जिसके दोनों ओर पहाड़ी और समुद्र है। कई बार यहां चलने वाली तेज हवाएं लैंडिंग में दिक्कत पैदा करती हैं। 1977 में यहां एक भीषण दुघर्टना हुई थी, जिसमें विमान स्किड करने से 131 लोगों की मौत हो गई थी। बाद में इसका रनवे बढ़ाकर 655 फीट कर दिया गया।
जिब्राल्टर एयरपोर्ट :
कहां - ब्रिटेन
जिब्राल्टर इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के सबसे अजीबोगरीब और खतरनाक हवाईअड्डों में गिना जाता है। जिब्राल्टर एयरपोर्ट का रनवे जिस जगह पर बना है, वहां इसके बीच से होकर शहर की मेन सड़क गुजरती है। जब इस एयरपोर्ट पर किसी प्लेन को लैंड कराना होता है तो सड़क को दोनों तरफ से बंद कर दिया जाता है। ये बिल्कुल किसी रेलवे लाइन की तरह है, जहां ट्रेन आने पर दोनों ओर से फाटक बंद कर दिए जाते हैं।
प्रिंसेस जुलिआना एयरपोर्ट
कहां : सेंट मार्टिन
कैरिबिया के सेंट मार्टिन आइलैंड पर स्थित प्रिंसेस जुलिआना इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेहद खूबसूरत लेकिन उतना ही खतरनाक है। यह एयरपोर्ट ऐसे आइलैंड पर बना है, जो समुद्र के बीच में हैं। इस आइलैंड पर टूरिस्ट अक्सर घूमने आते हैं। कई बार यहां विमान टेकऑफ या लैंड करते समय टूरिस्ट के सिर के ठीक ऊपर से गुजरता है। वहीं, इसके दूसरी ओर पहाड़ है। कई बार लोग प्लेन के साथ सेल्फी लेने उसके बेहद करीब पहुंच जाते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है।
लुकला एयरपोर्ट
कहां - नेपाल
इस एयरपोर्ट का नाम तेनजिंग नोर्के एयरपोर्ट है। यह नेपाल के लुकला शहर में स्थित है। यह एयरपोर्ट पहाड़ियों के बीच स्थित है। यहां कई बार धुंध छाई रहती है। इसके अलावा पहाड़ी इलाका होने की वजह से यहां हर पल मौसम बदलता रहता है। यह एयरपोर्ट समुद्रतल से 9,100 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इसके रनवे पर काफी ढलान है। यहां कई विमान दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं।
कौरशेवेल एयरपोर्ट
कहां - फ्रांस
फ्रांस क कौरशेवेल शहर में बना यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट लैडिंग के लिए बेहद खतरनाक है। दरअसल, इस रनवे की लंबाई सिर्फ 525 मीटर है। इसके साथ ही इसके चारों ओर बर्फ से ढंकी पहाड़ियां हैं। एयरपोर्ट के रनवे में पहाड़ी के साथ ही ढलान भी है, जो यहां विमानों की लैंडिंग को बेहद खतरनाक बनाती है। यहां कभी भी प्लेन के फिसलने का खतरा बना रहता है।
पारो एयरपोर्ट
कहां - भूटान
यह एयरपोर्ट भूटान में स्थित है, जो बेहद खतरनाक हवाईअड्डों में गिना जाता है। अब तक सिर्फ 8 पायलट ही इस एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग और टेक ऑफ करा पाने में कामयाब रहे हैं। इस एयरपोर्ट का रनवे चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ हैं, जिसकी ऊंचाई 5500 मीटर के करीब है। एयरपोर्ट का रनवे सिर्फ 1981 मीटर का है, जो इस पहाड़ी इलाके के हिसाब से काफी छोटा है। यहां कई बार तेज हवाएं चलती हैं, जिससे लैंडिंग बेहद कठिन हो जाती है।
मैकमर्डो एयर स्टेशन
कहां - अंटार्कटिका
अंटार्कटिका में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है। यह दुनिया की सबसे ठंडी जगह भी है। अंटार्कटिका मैकमर्डो एयर स्टेशन, दुनिया के सबसे खतरनाक रनवे में से एक है। मैकमर्डो एयर स्टेशन के रनवे पर फिसलन भरी बर्फ के बीच विमान की लैंडिंग करना किसी चुनौती से कम नहीं है। इस रनवे पर विमान उतारने वाले पायलट को अलग से ट्रेनिंग दी जाती है। ये पायलट सामान्य पायलटों से अलग होते हैं।
ये भी देखें :