- Home
- World News
- Texas Shooting: दादी और 3 टीचर सहित 18 मासूमों के इस हत्यारे लड़के ने हिला दिया अमेरिका, क्यों इतना सनका था?
Texas Shooting: दादी और 3 टीचर सहित 18 मासूमों के इस हत्यारे लड़के ने हिला दिया अमेरिका, क्यों इतना सनका था?
वर्ल्ड न्यूज डेस्क. अमेरिकी राज्य टेक्सास(Texas Firing) में मंगलवार दोपहर युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल(Robb Elementary School in Yuvalde) में हुई फायरिंग ने देश को हिलाकर रख दिया है। एक 18 वर्षीय सनकी युवक ने अंधाधुंध फायरिंग करके 18 छात्रों और 3 टीचर की जान ले ली। शुरुआत जांच में सामने आया है कि आरोपी सल्वाडोर रामोस(Salvador Ramos) अपनी दादी को मारने के बाद स्कूल पहुंचा था। वो किस बात को लेकर इतने गुस्से में था, अभी पता नहीं चल पाया है। जवाबी कार्रवाई में उसे शूट कर दिया गया। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट (Governor Greg Abbott) के अनुसार, बंदूकधारी सल्वाडोर रामोस(Salvador Ramos) बॉडी आर्मर(सल्वाडोर रामोस) पहने था। उसके पास एक हैंडगन और एक राइफल थी। स्कूल में फायरिंग करने से पहले वो अपनी दादी को मारकर आया था। एबॉट ने बताया कि रामोस नॉर्थ डकोटा में पैदा हुआ था, लेकिन अभी उवाल्डे में रहता था। वो यहीं के एक हाई स्कूल का छात्र था। न्यूज एजेंसी CNN के जर्नलिस्ट एड लवंडेरा(Ed Lavandera) ने बताया कि मरने वाले बच्चों की उम्र 7-11 के बीच थी। देखिए कुछ तस्वीरें और पढ़िए घटना के बारे में कुछ अन्य जानकारियां...
- FB
- TW
- Linkdin
)
हमलावर रामोस(Salvador Ramos) लगातार गोलियां बरसा रहा था, लिहाजा उसका एनकाउंटर करना पड़ा। एक बहादुर सीमा गश्ती एजेंट(Border Patrol agent) ने उसे शूट किया। हमलावर को रोकने टेक्सास कानूनी प्रवर्तन अधिकारियों(Texas law enforcement officers) को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। पहला फोटो आरोपी का। सेकंड फोटो क्रेडिट-statesman
पहली तस्वीर ईवा मिरेलेस(Eva Mireles) की है, जो चौथी क्लास( 4th grade teacher) की टीचर थीं। उनकी चाची लिडिया मार्टिनेज डेलगाडो ने गुस्सा जाहिर किया-"मैं गुस्से में हूं कि ये शूटिंग जारी है। ये बच्चे निर्दोष हैं। राइफलें सभी के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं होनी चाहिए।"
दूसरी तस्वीर हमले में मारे गए जेवियर लोपेज की है, जो महज 10 साल का था।
इस हादसे ने अमेरिका मे हथियार रखने की होड़ को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अमेरिका में हथियार रखने का शौक बढ़ता जा रहा है।
उवाल्डे, टेक्सास में हुई फायरिंग के बाद मृतकों को श्रद्धांजलि देने जुटे लोग। अमेरिका में हथियार रखने की होड़ ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
दिल दहलाने वाली इस घटना के बाद अमेरिका में 4 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
फायरिंग के बीच मोर्चा संभाले सुरक्षाकर्मी। इस मामले को लेकर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि अब बहुत हो गया है। हमें कार्रवाई करने की हिम्मत रखनी होगी।
2020 की जनगणना के अनुसार, उवाल्डे में 16,000 लोग रहते हैं। इनकी लगभग 80 प्रतिशत आबादी हिस्पैनिक(Hispanic) है। हिस्पैनिक उन लोगों के लिए कहा जाता है, जो स्पैनिश बोलते हैं या जिनकी स्पैनिश भाषी देश में पृष्ठभूमि है।
सैन एंटोनियो से 90 मिनट और मैक्सिकन सीमा से एक घंटे की दूरी पर स्थित है यह शहर। हादसे में अपने बच्चों को गंवाने वाले पैरेंट्स खुद को संभाल नहीं पा रहे थे।
हादसे के बाद बड़ी संख्या में पैरेंट्स स्कूल के बाहर जमा हो गए। ह्यूस्टन के पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर(Houston Police Chief Troy Finner) ने ट्विटर पर लिखा कि वह दुखी हैं और उवाल्डे में घायल और मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
टेक्सास के स्कूल में हुई यह फायरिंग कनेक्टिकट के न्यूटाउन में सैंडी हुक एलिमेंट्री हाईस्कूल में 14 दिसंबर 2012 को हुई फायरिंग से मिलती-जुलती है। तब एक 20 वर्षीय युवक ने फायरिंग करके 26 लोगों की जान ले ली थी। इनमें 20 बच्चे शामिल थे।
इस घटना को अमेरिका ने चुनौती के तौर पर लिया है। मंगलवार रात व्हाइट हाउस से देश को संबोधित करते हुए जो बाइडेन(Joe Biden) ने कहा, "एक 18 वर्षीय बच्चा बंदूक की दुकान में घुस सकता है और हथियार खरीद सकता है, यह गलत है। हम इस नरसंहार के साथ जीने को तैयार क्यों हैं? हम ऐसा क्यों होने देते रहते हैं? भगवान के नाम पर हमारी रीढ़ कहां है?"