- Home
- World News
- Shocking pictures: नेपाल में सवारियों से खचाखच भरी बस अचानक खाई में लुढ़कने लगी; मच गई चीख-पुकार
Shocking pictures: नेपाल में सवारियों से खचाखच भरी बस अचानक खाई में लुढ़कने लगी; मच गई चीख-पुकार
मुंगू, नेपाल. दिल दहलाने वालीं ये तस्वीरें नेपाल के मुगु जिले( Mugu district) के बांके ( BANKE) की हैं, जहां 12 अक्टूबर को दोपहर करीब 12:30 बजे पिना गांव इलाके में एक बस खाई से लुढ़क गई थी। इस भयंकर हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत की खबर है। 18 से अधिक घायल हैं, जिनमें से कइयों की हालत गंभीर है। उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिये नेपालगंज के अस्पताल पहुंचाया गया था। बस प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही थी, अचानक ड्राइवर का स्टीयरिंग से संतुलन बिगड़ गया और बस देखते ही देखते नदी किनारे खाई में लुढ़कती चली गई। बस में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद का मंजर देखकर रेस्क्यू टीम के रौंगटे भी खड़े हो गए। चारों तरफ लाशें बिछ गई थीं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह भयंकर हादसा मुगु जिले में हुआ। बस में सवार प्रवासी मजदूर गमगढ़ी के लिए जा रहे थे। वे वहां दशईं उत्सव नामक एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही मातम पसर गया।
घाटी पर ड्राइवर का स्टीयरिंग से नियंत्रण बिगड़ गया और फिर बस 300 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई। इसके बाद वो पिना झ्यारी नदी में गिर गई।
हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा। लेकिन रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी। खाई होने से घायलों को निकाला नहीं जा पा रहा था। फिर नेपाल सेना को बुलाना पड़ा।
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक निजी एयरलाइन की उड़ान के साथ उनके हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया। नेपालगंज एयरपोर्ट सिक्योरिटी गार्ड के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर संतोष शाह के मुताबिक, सिर में गहरी चोट लगने वाले 10 लोगों को कोहलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है और पांच अन्य घायलों को इलाज के लिए नेपालगंज के एक नर्सिंग होम ले जाया गया है।
Bhe 1 Kha 3136 नंबर की इस बस दुर्घटना के बाद पूरी तरह पिचक गई थी। ऐसे में लोग बस से बाहर नहीं निकल पाए।
खाई में इस तरह पलट गई थी बस। हादसा इतना भयंकर था कि ज्यादातर लोग बस में फंसकर रह गए थे। उन्हें बाहर निकालने में रेसक्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।