- Home
- World News
- जुमे की नमाज के बाद शिया मुस्लिम कर रहे थे एक विशेष रस्म, तभी फूटा एक भयंकर बम, देखें दिल दहलाने वाले फोटोज
जुमे की नमाज के बाद शिया मुस्लिम कर रहे थे एक विशेष रस्म, तभी फूटा एक भयंकर बम, देखें दिल दहलाने वाले फोटोज
काबुल। ये तस्वीरें अफगानिस्तान (Afghanistan) के कुंदुज प्रांत(Kunduz Province) में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद(blast in mosque) पर हुए हमले के बाद की हैं। इसमें करीब 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अफगान सरकार यह आंकड़ा 33 बता रही है। बम विस्फोट में 50 के आसपास लोग घायल भी हैं। एक हफ्ते में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले काबुल के पश्चिमी इलाके में 19 अप्रैल के स्कूलों के बाहर हुए तीन फिदायीन हमले(Suicide bomb attack) में 25 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। कुंदुज की मस्जिद में हुए बम ब्लास्ट के बाद तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामिक स्टेट द्वारा दो अलग-अलग घातक हमलों के दावे के एक दिन बाद यह विस्फोट हुआ है। आईएस (Islamic state) अफगानिस्तान के शिया मुसलमानों को टार्गेट कर रहा है। कुंदुज हमले की अभी किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अफगानिस्तान के इस्लामिक स्टेट सहयोगी ने शुक्रवार को एक दिन पहले हुए बम विस्फोटों की एक श्रृंखला का दावा किया था। इनमें एक उत्तरी मजार-ए-शरीफ में एक शिया मस्जिद पर हमला भी शामिल था। इसमें 12 शिया मुस्लिम उपासक मारे गए थे। देखिए कुछ तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
एक चश्मीदीद(witness) ने कहा कि विस्फोट शुक्रवार की दोपहर करीब 2.30 बजे इमाम साहिब की सिकंदर मस्जिद में हुआ। उस समय जुमे की नमाज के कुछ समय बाद एक विशेष धार्मिक प्रथा जिकर( Zikr) की रस्म अदा कर रहे थे।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ( UNSC) ने इन हमलों की निंदा करते हुए एक बयान में कहा गया है कि ये अफगानिस्तान भर में धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों सहित नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे के खिलाफ हैं।
अफगानिस्तान के प्रीलांस जर्नलिस्ट परविज खान करोखाइल(Parwiz Khan Karokhail)
कुंदुज प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के निदेशक सिद्दीक हक्कानी(Sidiq Haqqani) ने कहा कि प्रांत के इमाम साहिब जिले में एक मदरसा में हुए विस्फोट में छात्रों सहित कम से कम 36 लोग मारे गए हैं और 46 अन्य घायल हो गए हैं।
अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट अकसर हमले करता आया है। इसलिए इन हमलों का शक उसी पर है। वो अफगानिस्तान की शिया मुस्लिम आबादी को टार्गेट करता है। यहां स्लामिक स्टेट 'इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्राविंस' के नाम से एक्टिव है।
बम ब्लास्ट के बाद की स्थिति। इस्लामिक स्टेट अफगानिस्तान में बच्चों को भी निशाना बना रहा है। पिछले कुछ दिनों में हमले बढ़े हैं।