- Home
- World News
- कोरोनो में सब बुरा नहीं: तस्वीरों में देखें... बिना इंसानों के कितनी सुंदर दिखती है ये दुनिया
कोरोनो में सब बुरा नहीं: तस्वीरों में देखें... बिना इंसानों के कितनी सुंदर दिखती है ये दुनिया
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक दुनिया में कोरोना वायरस से 2.39 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 34 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। ना चाहते हुए भी आर्थिक नुकसान झेल रहे देशों को लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है। कोरोना वायरस का पहला मामला दिसंबर में चीन से सामने आया था। मार्च तक आते आते कोरोना ने पूरी दुनिया को अपने गिरफ्त में ले लिया। कोरोना से बचने के लिए दुनियाभर के तमाम देशों में लॉकडाउन लगाया गया। हालांकि, इस लॉकडाउन से किसी को कुछ मिला तो वह है प्रकृति। प्रकृति ने इस कोरोना काल में अपनी पुरानी सुंदरता को पा लिया है। आज दुनियाभर से तमाम ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें ऐसा लग रहा है कि मानों प्रकृति ने फिर से पैर पसार लिए हों। दुनियाभर से लॉकडाउन में ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें बिना इंसानों के भी दुनिया सुंदर लग रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन है। लोग घरों में कैद हैं, ऐसे में ये गुआनाबारा खाड़ी पर बनी क्राइस्ट की प्रतिमा अपनी सुंदरता बिखेर रही है। ब्राजील में कोरोना के अब तक 92 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 6412 लोगों की मौत हो चुकी है। (फोटो-एपी)
यह तस्वीर जर्मनी की है। यहां फ्रैंकफर्ट के पास वेहरहेम में दौड़ लगाते घोड़े। जर्मनी में कोरोना वायरस से अब तक 6700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1.64 लाख केस सामने आ चुके हैं। (फोटो-एपी)
लास वेगास में आम दिनों यह जगह काफी भरी रहती है। लेकिन लॉकडाउन के चलते यहां कैसीनो और अन्य उद्योगिक गतिविधियां बंद होने के चलते सन्नाटा पसरा है। लेकिन इस जगह की खूबसूरती लॉकडाउन में और उभर कर सामने आई है। (फोटो-एपी)
इजरायल के तेलअवीव शहर में स्थित हायरकॉन पार्क में जैकाल यानी शियार यूं घूमते नजर आ रहे हैं। इजरायल में कोरोना वायरस के 16 हजार मामले सामने आए हैं। यहां 225 लोगों की मौत हो चुकी है। (फोटो-एपी)
कैलिफोर्निया में खाली पड़ी सड़कें भी सुंदरता बिखेर रही हैं। लॉकडाउन से पहले ये कारों से भरी हुई रहती थीं। कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 52 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, 2100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। (फोटो-एपी)
यह तस्वीर कैलिफोर्निया के सैंटा मोनिका बीच की है। यहां एक खाली पड़े लाइफगार्ड स्टेशन को पक्षियों ने अपना घर बना लिया है। (फोटो-एपी)
यह फोटो भारत की राजधानी दिल्ली के राजपथ की है। राष्ट्रपति भवन के पास लॉकडाउन के चलते यूं सन्नाटा पसरा हुआ है। भारत में कोरोना वायरस के अब तक 37 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब तक 1200 से ज्यादा लोग अपना दम तोड़ चुके हैं। (फोटो-एपी)
लॉकडाउन के चलते लगभग अदृश्य हो चुकीं पक्षियों की प्रजाति भी नजर आने लगी हैं। कैलिफोर्निया में एक बीच पर शोरबर्ड ने अपना डेरा जमा कर रखा है। (फोटो-एपी)
इसी तरह रोमनिया में एक पार्क में बने हंस पानी में तैरते नजर आए। (फोटो-एपी)
स्पेन में कोरोना वायरस के 2 लाख 42 हजार मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 24 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में लॉकडाउन में सड़कों पर इस तरह भेड़ें घूमती हुई नजर आईं। (फोटो-एपी)