- Home
- World News
- #ModiInAmerica: इस PHOTO से सोशल मीडिया पर छा गए PM मोदी, जानिए क्यों डरा हुआ है पाकिस्तान
#ModiInAmerica: इस PHOTO से सोशल मीडिया पर छा गए PM मोदी, जानिए क्यों डरा हुआ है पाकिस्तान
वाशिंगटन. अपनी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा(USA visit) पर बुधवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वाशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर उतरे, तो उनकी लोकप्रियता देखते बनती थी। वहां मौजूद भारतीयों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। मोदी की USA Visit की एक तस्वीर काफी वायरल हुई है। इसमें वे प्लेन में काम करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ मोदी ने tweet किया था- 'लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के काम को करने के अवसरों से भी है।' इस तस्वीर के बाद twitter पर कुछ मिलती-जुलती दूसरे नेताओं की तस्वीरें भी शेयर हो रही हैं। मोदी सोशल मीडिया पर ट्रेंड(trend on social media) में हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पहली तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी यात्रा के दौरान प्लेन में काम करते दिखाई दे रहे हैं। यह तस्वीर खुद PM ने tweet की थी। इस तस्वीर के लिए कैप्शन दिया गया-Developer। दूसरी तस्वीर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की है। इस पुरानी तस्वीर के ऊपर कैप्शन दिया गया-Tester.
पिछले दिनों इसका खुलासा हुआ था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 7 सालों में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है। वे दिन में करीब 18 घंटे काम करते हैं। दूसरी तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। मोदी ने जब इसे tweet किया, तो मीडिया और सोशल मीडिया; सभी ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया। दूसरी तस्वीर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस तस्वीर के साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की एक पुरानी तस्वीर शेयर की गई है। इसके जरिये यूजर ने मोदी की कार्यशैली की तुलना शास्त्री से की है।
यह तस्वीर The Thinking Hat नामक twitter पेज के जरिये शेयर की गई है। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने बाद दुनिया के लिए आतंकवाद एक बड़ा मुद्दा हो गया है। भारत और अमेरिका के बीच अच्छे रिश्तों से पाकिस्तान परेशान है। बता दें कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) देशों के विदेश मंत्रियों की 25 सितंबर को होने वाली बैठक तक कैंसल हो गई थी। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान इस कोशिश में था कि इस मीटिंग में तालिबान का भी कोई प्रतिनिधि शामिल हो। लेकिन भारत और बाकी देशों ने ऐसा नहीं होने दिया।