MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • World News
  • कंगाल पाकिस्तान में भूख के लिए एक-दूसरे को कुछ यूं कुचल रहे लोग, देखें वहां की कुछ शॉकिंग तस्वीरें

कंगाल पाकिस्तान में भूख के लिए एक-दूसरे को कुछ यूं कुचल रहे लोग, देखें वहां की कुछ शॉकिंग तस्वीरें

Food crisis in Pakistan: पाकिस्तान में हालात दिन-ब दिन खराब होते जा रहे हैं। श्रीलंका की तरह यहां भी खाद्य पदार्थों को लेकर मारामारी मची हुई है। लोग सस्ता पाने के लिए एक दूसरे को मरने-मारने तक पहुंच गए हैं। भीड़ छीना-झपटी कर रही। दूकानों पर लंबी-लंबी कतारें हैं। खाने-पीने के सामान आसमान छू रहे हैं। एक किलो आटा यहां कम से कम 150 रुपये किलो में मिल रहा है। आटा की किल्लत और सस्ता पाने की फेर में चार लोग जान गंवा चुके हैं। 
 

Dheerendra Gopal | Updated : Jan 09 2023, 08:39 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
15
Asianet Image

महंगाई चरम पर, नहीं मिल रहे सामान

दरअसल, पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है। लोगों को महंगा सामान भी खरीदने के लिए भटकना पड़ रहा है। सिंध राज्य के मीरपुर खास में एक डिपार्टमेंटल स्टोर पर भारी भीड़ ने एक मजदूर को कुचल दिया। दरअसल, यह लोग यहां सामान लेने के लिए जुटे थे। छीना झपटी में कई लोग घायल हो गए जबकि 35 वर्षीय मजदूर जान गंवा बैठा। यह आटा खरीदने के लिए पहुंचा था। इसी तरह शहीद बेनजीराबाद जिले के सकरंद कस्बे में एक आटा चक्की के बाहर सस्ता आटा खरीदते वक्त भगदड़ मच गई। यहां भी सामान खरीदने पहुंची तीन महिलाओं की मौत कुचले जाने से हो गई।
 

25
Asianet Image

दाल-चावल, आटा सब आम आदमी की पहुंच से दूर

पाकिस्तान में दो वक्त का भोजन जुटाना अब मुश्किल हो रहा है। यहां के लोगों को दाल-चावल और आटा के लिए भटकना पड़ रहा। कई-कई किलोमीटर दूर जाकर लंबी-लंबी लाइन लगाकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा। आलम यह कि 25 से 30 रुपये किलो मिलने वाला आटा इस समय 140 से 160 रुपया किलो में मिल रहा है। चावल, दाल को भी पाकिस्तान की जनता खरीदने की स्थिति में नहीं दिख रही है। मसूर की दाल 250 से 300 रुपये किलो, मूंग 380-400 रुपये प्रति किलो और चना का दाल 220 से 260 रुपये किलो बाजार में हो गया है। आलू 60 रुपये किलो मिल रहा है तो साधारण चावल कम से कम 80 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। बासमती चावल की कीमत 380-400 रुपये किलो है। यही नहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें 225 रुपये प्रति लीटर से ऊपर जा चुकी हैं।
 

35
Asianet Image

दूध, तेल के भी लाले

पाकिस्तान में एक लीटर दूध की कीमत 190 रुपये तक पहुंच चुकी है। जबकि कंपनियों ने इसका फायदा उठाते हुए पैकेट वाला दूध 240 रुपये प्रति लीटर बेचना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान में नीडो मिल्क का 390 ग्राम का पैकेट 620 से 640 रुपये प्रति पैकेट बिकने लगा है। एक लीटर घी कम से कम 540 रुपये में मिल रहा है तो खाने वाला तेल 580 रुपये प्रति लीटर में मिलने लगा है।
 

45
Asianet Image

गरीब की थाली से रोटी के साथ प्याज भी गायब हुआ

पाकिस्तान में 30 रुपये से 40 रुपये किलो प्याज आसानी से कुछ दिनों पहले तक मिल जाता था। लेकिन अब रोटी-प्याज तक नसीब में नहीं है। रोटी तो महंगी हुई ही थी, प्याज भी रूला रहा। प्याज की कीमत कम से कम 200 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुका है।

मीट तो हुआ सपना

सामान्य खाने पीने के सामान कई गुना बढ़ गए हैं तो मांस की कीमतों में भी काफी वृद्धि हुई है। यहां मटन की कीमत 1500-1800 रुपये प्रति किलोग्राम है। जिंदा मुर्गा 400 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। पाकिस्तान में गौमांस 850 रुपये किलो मिल रहा।

55
Asianet Image

बदहाल पाकिस्तान में इसलिए मचा है हाहाकार

पाकिस्तान का खजाना बिल्कुल खाली हो चुका है। जो फॉरेन रिजर्व हैं उनका भी वह उपयोग नहीं कर सकता है। जानकारों के अनुसार, पाकिस्तान के पास इस वक्त सिर्फ 6.7 अरब डॉलर का फॉरेन रिजर्व है। इसमें 2.5 अरब डॉलर सऊदी अरब, 1.5 अरब डॉलर UAE और 2 अरब डॉलर चीन के हैं। ये फंड्स सिक्योरिटी डिपॉजिट हैं। इसके खर्च नहीं किया जा सकता। हालांकि, अगर खर्च भी सरकार करे तो इससे तीन हफ्ते के ही इम्पोर्ट्स किए जा सकते हैं। पुराने कर्ज की किश्तें भी नहीं भरी जा सकतीं। फाइनेंस मिनिस्टर इशहाक डार ने नवंबर में कहा था कि चीन और सऊदी अरब पाकिस्तान को बहुत जल्द 13 अरब डॉलर का नया कर्ज देंगे लेकिन अभी तक नहीं मिला। उधर, कर्ज देने की बजाय चीन ने उल्टा शाहबाज शरीफ से पुराने कर्ज की 1.3 अरब डॉलर की किश्त मांग ली है। 

Dheerendra Gopal
About the Author
Dheerendra Gopal
धीरेंद्र गोपाल 2007 से पत्रकारिता कर रहे हैं। अमर उजाला से शुरू करने के बाद हिंदुस्तान टाइम्स और राजस्थान पत्रिका में रिपोर्टिंग हेड व ब्यूरोचीफ सहित विभिन्न पदों पर रहे। राजनीतिक रिपोर्टिंग, क्राइम व एजुकेशन बीट के अलावा स्पेशल कैंपेन, ग्राउंड रिपोर्टिंग व पॉलिटिकल इंटरव्यू का अनुभव व विशेष रूचि है। डिजिटल मीडिया, प्रिंट और टीवी तीनों फार्मेट में काम करने का डेढ़ दशक का अनुभव। एशियानेट में वर्तमान में EOD देखते हैं। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories