MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • World News
  • किम के मौत की खबर झूठी! 20 दिन बाद पहली बार जनता के सामने आए नजर, लोगों ने लगाए हुर्रे-हुर्रे के नारे

किम के मौत की खबर झूठी! 20 दिन बाद पहली बार जनता के सामने आए नजर, लोगों ने लगाए हुर्रे-हुर्रे के नारे

प्योंगयांग. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर जारी अटकलों के बीच शुक्रवार को वह सार्वजनिक तौर पर सामने आए। उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि किम 20 दिनों के बाद नजर आए हैं।  कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के अनुसार किम जोंग उन ने सुनचिओन में एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री के बनकर तैयार होने के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। यह जगह राजधानी प्योंगयांग के नजदीक है। इस दौरान किम की बहन किम यो जोंग भी वहां मौजूद रहीं। हालांकि इस समारोह की तस्वीरें अभी सार्वजनिक नहीं हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 02 2020, 08:31 AM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
112
Asianet Image

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के स्वास्थ्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि हार्ट सर्जरी के बाद उनकी मौत हो गई है। किम कहां हैं और उनका स्वास्थ्य कैसा है, यह एक रहस्य बना हुआ है। 

212
Asianet Image

11 अप्रैल को आखिरी बार दिखे थे किम 
मीडिया में किम को लेकर किए जा रहे दावे की बड़ी वजह यह है कि उनका दिखाई न देना। वह 11 अप्रैल के बाद सरकारी मीडिया में नहीं दिखाई दिए हैं। इसके एक दिन बाद ही उनका ऑपरेशन हुआ था। 

312
Asianet Image

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर किए जा रहे किसी भी दावे की पुष्टि करना अपने आप में असंभव है। इसकी वजह यह है कि उत्‍तर कोरिया ने खुद को दुनिया से अलग रखा हुआ है और वहां हर चीज गोपनीय रखी जाती है। 

412
Asianet Image

उत्तर कोरियाई समाचार पत्रों ने किम जोंग उन की 11 अप्रैल को ली गई तस्‍वीर के अलावा और कोई तस्‍वीर नहीं छापी है। उन्‍होंने यह भी नहीं बताया है कि किम जोंग उन बीमार हैं या नहीं

512
Asianet Image

अतंरराष्ट्रीय मीडिया में कई तरह के दावे
अमेरिका की एक न्यूज एजेंसी सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि किम जोंग उन की हालत काफी बुरी है, उन्होंने एक सर्जरी करवाई है जिसके बाद हालत बिगड़ गई है। सीएनएन ने ये दावा व्हाइट हाउस के किसी अधिकारी के हवाले से किया था। 

612
Asianet Image

किम को देख जनता ने लगाए हुर्रे-हुर्रे के नारे
उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए ने बताया कि किम ने कार्यक्रम में फीता काटा और वहां मौजूद भीड़ गदगद होकर उनका स्वागत किया और हुर्रे के नारे लगाए। 

712
Asianet Image

दादा के सालगिरह पर भी नहीं दिखे थे किम 
15 अप्रैल को किम जोंग उन के दादा किम सुंग द्वितीय की सालगिरह के मौके पर वे नहीं दिखे थे, तो कई तरह की अफवाहों को बल मिलने लगा था। 15 अप्रैल को नॉर्थ कोरिया में काफी अहम माना जाता है और ये राष्ट्रीय छुट्टी का दिन है। 

812
Asianet Image

साउथ कोरिया ने कहा था किम जिंदा हैं
किम जोंग के सेहत को लेकर किए जा रहे तमाम दावों के बाद दक्षिण कोरिया ने अमेरिकी चैनल सीएनएन से कहा था कि उत्तर कोरियाई लीडर किम जोंग उन जिंदा है और पूरी तरह स्वस्थ हैं। दक्षिण कोरिया लगातार किम जोंग से जुड़ी सभी खबरों का खंड़न कर रहा है।

912
Asianet Image

कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर रखा गया था
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वेबसाइट डेली एनके की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन को 12 अप्रैल को कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम प्रोसीजर दिया गया। न्यूज साइट के मुताबिक, किम को स्मोकिंग, मोटापे और ज्यादा काम करने की वजह से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर रखा गया था। 

1012
Asianet Image

पिछले दिनों दावा किया गया था कि किम का अब ह्यांगसान काउंटी की एक विला में उनका इलाज किया जा रहा है। न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, किम जोंग उन की तबीयत में सुधार होने के बाद उनकी मेडिकल टीम के ज्यादातर सदस्य 19 अप्रैल को प्योंगयांग लौट गए और कुछ सदस्य उनकी रिकवरी की निगरानी करने के लिए उनके साथ ही हैं।

1112
Asianet Image

किम के ट्रेन की सैटेलाइट तस्वीरें आई थीं सामने 
बीते रविवार को किम जोंग की विशेष ट्रेन को उत्तर कोरिया के एक रिजॉर्ट के बाहर देखे जाने की भी खबर सामने आई थी। वॉशिंगटन स्थित नॉर्थ कोरिया मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट के तहत, सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए किम जोंग की स्पेशल ट्रेन को उत्तर कोरिया के एक रिजॉर्ट के बाहर देखा गया था।

1212
Asianet Image

हालांकि रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि इन तारीखों पर यह स्टेशन किम जोंग की फैमिली के लिए रिजर्व किया गया था। हालांकि रॉयटर्स ने इसे किम जोंग की ट्रेन होने या न होने को लेकर किसी तरह का दावा नहीं किया था और ना ही किम जोंग के वोन्सान में होने की पुष्टि की थी।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories