- Home
- World News
- एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे, पहले Kiss किया, फिर सुनसान गली में गए, इसके बाद जो हुआ वो Shocking था
एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे, पहले Kiss किया, फिर सुनसान गली में गए, इसके बाद जो हुआ वो Shocking था
वर्ल्ड न्यूज. यूके के पेम्ब्रोक सिटी (Pembroke) के एक नाइट क्लब में अनजान लड़की के साथ सेक्स करने में नाकाम एक शख्स ने उसे सुनसान गली में ले जाकर मार डाला था। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह मामला 17 दिसंबर, 2021 की है, तभी से ये मीडिया और सोशल मीडिया की चर्चा में है। आरोपी का नाम 31 वर्षीय लुइस हैन्स( Lewis Haines) है। जबकि मरने वाली लड़की 18 साल की लिली सुलिवन(Lily Sullivan) थी। हैन्स ने लिली की हत्या करना स्वीकार किया था, हालांकि वो यह नकारता आया है कि ऐसा उसने सेक्स प्रपोजल ठुकराने के बाद किया था। आरोपी का कहना है कि उसने लिली से कहा था कि वो उसके साथ किए गए मिस बिहेवियर को लेकर चुप रहे। लेकिन वो नहीं मानी, तो हत्या कर दी। आरोपी को कम से कम 23 साल और 4 महीने जेल में गुजारना होगा। यह कपल पिछले साल 16 दिसंबर को पेम्ब्रोक के आउट नाइटक्लब में मिला था। नाइट क्लब में मिलने के बाद दोनों ने KISS किया। इसके बाद पास की एक सुनसान गली में जाकर अंतरंग(intimate) हो गए। हालांकि कहा जा रहा है कि बाद में लिली ने सेक्स से मना कर दिया, तो लुइस भड़क उठा। लुइस ने लिली की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंककर भाग गया। पढ़िए आगे की कहानी...
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह मामला क्रिसमस से ठीक पहले पेम्ब्रोक के नाइट क्लब सामने आया था। हत्या की यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैप्चर हो गई थी।
यूके के स्वानसी क्राउन कोर्ट(Swansea Crown Court) ने कहा कि लिली की लाश टॉपलेस पाई गई थी। हत्या के बाद हैन्स लिली की मां के पास से गुजरा, जो अपनी बेटी को पास के गैरेज से लेने का इंतजार कर रही थी। लिली की लाश अगले दिन(17 दिसंबर, 202 ) मिली थी। इसी मंगलवार(23 अगस्त) को इस मामले का फैसला आया है।
घटना स्थल से एक तंबाकू टिन, मोबाइल फोन और लेदर की जैकेट पड़ी मिली थी। बताया जाता है कि हैन्स ने सुलिवन को झील पर चलने के लिए कहा, जो थोड़ी दूरी पर थी। वहां उसने जबरन उसके क्रीम लेस टॉप को हटा दिया था।
लुईस हैन्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए जज पॉल थॉमस क्यूसी ने कहा कि तुमने उसका गला घोंट दिया। एक ताकतवर आदमी के साथ अंधेरे में अकेली 18 साल की लड़की घबरा गई होगी।
आरोपी के लाख नकारने के बावजूद ट्रायल के बाद जज पॉल थॉमस क्यूसी ने कहा कि यह क्लियर था कि एक गली में लगभग एक घंटे बिताने के बाद हैन्स ने सेक्स न हो पाने से निराश होकर मिस सुलिवन पर हमला किया था।
घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे में यह केस कैप्चर हुआ था। इसमें साफ दिख रहा था कि लिजी हैन्स से बचकर निकलना चाहती थी, लेकिन वो भाग नहीं सकी।